Mudra Loan में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन, जानिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
Mudra Loan: बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार लोन की सुविधा देती है. यह लोन पीएम मुद्रा लोन के तहत दी जाती है, जिसपर बैंक की ओर से ब्याज लिया जाता है.
Pradhan Mantri Mudra Loan: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने वाले हैं और आपको पैसों की आवश्यकता है तो सरकार आप के लिए एक योजना चलाती है. यह योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pradhan Mantri Mudra Loan) है, जिसके तहत बिजनेस करने वाले लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी (Without Guarantee Loan) के कर्ज दिया जाता है. लोन की राशि तीन कैटेगरी के तहत ली जा सकती है.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु, किशोर और तरुण कैटेगरी के तहत लोन लिया जा सकता है. लोन लेने के लिए आपको बैंक में आवेदन करना होगा और आवेदन के लिए उचित दस्तावेज (Documents) होने चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं आप किन दस्तावेजों की मदद से लोन ले सकते हैं और योजना के तहत कर्ज की रकम कितनी मिलेगी.
शिशु कैटेगरी में कितनी मिलेगी रकम
अगर आप बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आप शिशु कैटेगरी के तहत लोन ले सकते हैं. इसमें आपको 50 हजार रुपये तक लोन की राशि दी जाएगी. इस लोन की राशि को चुकाने के लिए आपको 5 साल का वक्त दिया जाता है. इस दौरान 10 फीसदी से लेकर 12 फीसदी तक का ब्याज वसूला जा सकता है.
किशोर लोन राशि
अगर आप पहले से ही बिजनेस शुरू (Business) कर चुके हैं तो आप इस योजना के तहत 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लोन देने वाली संस्था इस राशि पर अलग-अलग ब्याज तय करती है. साथ ही लोन की राशि देते वक्त आवेदन और क्रेडिट रिकॉर्ड की जांच की जाती है. अगर रिकॉर्ड सही पाया जाता है तो लोन अप्रूव किया जाता है.
तरुण लोन में राशि
यह योजना उन लोगों की दी जाती है, जो अपने बिजनेस को स्थापित कर चुके हैं और अपने बिजनेस को और बढ़ाना चाहते हैं, जिसके लिए संपत्ति आदि खरीदने की आवश्यकता है. ऐसे में लोन की राशि दी जाती है, जो 5 लाख रुपये से 10 लाख तक हो सकता है. ब्याज दर लोन देने वाली संस्था की ओर से तय किया जाता है.
किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
आवेदन फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो, केवाईसी दस्तावेज, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, बिजनेस संबंधी पूरी डिटेल, कार्यालय प्रमाण, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण आदि देने की आवश्यकता होगी.
यह भी पढ़ें
Budget 2023: खेती के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के अलावा बजट से कृषि क्षेत्र को और क्या हैं उम्मीदें