Semiconductor Startups in India: भारत में सेमीकंडक्टर मार्केट में तेजी लाने के लिए सेमीकंडक्टर स्टार्टअप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,200 करोड़ रुपये एलॉट किए हैं. ये बात केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा. उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारिक बयान के मुताबिक 27 घरेलू स्टार्टअप इस पहल के तहत क्वालिफाई कर चुके हैं. तीसरा सेमीकॉन इंडिया फ्यूचर डिजाइन रोडशो शुक्रवार को आईआईटी दिल्ली में शुरू हो रहा है. 


आईटी मंत्रालय की ओर से सेमीकंडक्टर डिजाइनरों के लिए देशभर में रोडशो चलाया जा रहा है. यह भारत को सेमीकंडक्टर मार्केट में आगे बढ़ाने का प्रयास है. इन रोडशो के दौरान बड़े स्तर पर सेमीकंडक्टर स्टार्टअप्स उभर के सामने आएंगे. उम्मीद है कि भारत इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा. 


वित्तीय सहायता के साथ बुनियादी ढांचा मिलेगा 


अधिकारिक बयान में कहा गया है कि अगला यूनिकॉर्न फैबलेस चिप डिजाइन सेक्टर से होगा. दो फ्यूचर के डिजाइन स्टार्टअप, जिन्हें डीएलआई योजना के तहत समर्थन दिया गया है और वित्तीय सहायता के साथ—साथ डिजाइन ​बुनियादी ढांचा पेश किया गया है.


दिल्ली में सेमीकंडक्टर को लेकर चर्चा 


दिल्ली में होने वाले रोडशो कार्यक्रम के दौरान ग्लोबल सेमीकंडक्टर लीडर भारत में सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए विचारों को शेयर करेंगे. इस इवेंट का शुभारंभ इले​क्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे. इस बीच वीसी फर्म सिकोइया कैपिटल इंडिया सेमीकंडक्टर स्पेस में एंट्री लेने वाली पहली निवेश संस्था बन गई है. 


यह कंपनी करेगी स्टार्टअप में निवेश 


सिकोइया कैपिटल इंडिया का कहना है कि देश को कस्टम सिलिकॉन आईपी और हार्डवेयर इनोवेशन के लिए वैश्विक सेंटर में बदलने के लिए डीप टेक स्टार्टअप्स के लिए बड़ा अवसर है. यह दो डिजिटल इंडिया आरआईएससी—वी (डीआईआर-वी) स्टार्ट-अप में निवेश की भी घोषणा करेगा. 


ये भी पढ़ें 


Air India Pilots: खत्म हुई एअर इंडिया की बड़ी टेंशन, इस ऑफर ने बना दी बिगड़ी बात!