PM Modi Assets: एक साल में 26 लाख रुपये बढ़कर 2.23 करोड़ रुपये हुई पीएम मोदी की संपत्ति
PM Narendra Modi Assets: प्रधानमंत्री का बांड, म्यूचुअल फंड, और शेयर्स में कोई निवेश नहीं है. प्रधानमंत्री के पास कोई निजी कार भी नहीं है लेकिन उनके पास 1.73 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठी है.
![PM Modi Assets: एक साल में 26 लाख रुपये बढ़कर 2.23 करोड़ रुपये हुई पीएम मोदी की संपत्ति PM Narendra Modi Assets Increased BY 26 Lakhs In A Year To 2.23 Crore Rupees PM Modi Assets: एक साल में 26 लाख रुपये बढ़कर 2.23 करोड़ रुपये हुई पीएम मोदी की संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/251bf3fd70efa05c2fe56473f3dcdc7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prime Minister Narendra Modi Assets: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है. प्रधानमंत्री के पास जो भी संपत्ति है वो बैंक डिपॉजिट्स के रूप में जमा है. वहीं उनके पास कोई जमीन घर नहीं है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में जो उनका पास जो जमीन हुआ करती थी वो उन्होंने दान कर दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के वेबसाइट में ये खुलासा हुआ है जो कि घोषित किया गया है.
वेबसाइट के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास 31 मार्च 2022 तक 35,250 रुपये नगद थे. वहीं पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के तौर पर 9,05,105 रुपये जमा हैं. साथ ही 1,89,305 रुपये की बीमा पॉलिसी है. एक साल के पहले के मुकाबले पीएम मोदी की संपत्ति में 26.13 लाख रुपये की बढ़ोतरी आई है. लेकिन एक साल पहले उनके पास 1.1 करोड़ रुपये इमोवेबल एसेट्स हुआ करता था जो अब नहीं है. प्रधानमंत्री का बांड, म्यूचुअल फंड, और शेयर्स में कोई निवेश नहीं है. प्रधानमंत्री के पास कोई निजी कार भी नहीं है लेकिन उनके पास 1.73 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के वेबसाइट के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक पीएम मोदी के पास 2,23,82,504 संपत्ति जो घोषित की गई है. प्रधानमंत्री के पास एक रेसिडेंशियल प्लॉट हुआ करता जो अक्टूबर 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने खरीदा था. इस प्लॉट के तीन अन्य लोग भी मालिक थे.सबकी 25 फीसदी हिस्सेदारी थी. लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक प्रधानमंत्री ने प्लॉट में अपनी हिस्सेदारी डोनेट कर दिया है.
ये भी पढ़ें
Gold Prices Today: 36 फीसदी सस्ता मिल रहा सोना! जानें सोने की कीमत और डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)