Semiconductor Industry: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेमीकंडक्टर राउंडटेबल का आयोजन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इस सेक्टर के दिग्गजों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है. प्रजातंत्र और टेक्नोलॉजी को मिलकर मानवता के हित के लिए काम करना चाहिए. भारत के पास सेमीकंडक्टर सेक्टर का ताकतवर देश बनने की सभी क्षमताएं हैं. हम भारत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेमीकंडक्टर बनाकर न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी करेंगे बल्कि दुनिया को सप्लाई भी करेंगे. प्रधानमंत्री ने सभी को भरोसा दिलाया कि हम नीतियों को सुधार कर आप सभी की मदद करेंगे. 


सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का सरकार पर पूरा भरोसा 


पीएम मोदी द्वारा आयोजित इस बैठक में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) समेत कई सेमीकंडक्टर कंपनियों के उच्चाधिकारी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह बैठक दर्शाती है कि केंद्र सरकार इस सेक्टर को आगे बढ़ने को लेकर कितना उत्साहित है. पूरी दुनिया की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का ध्यान अब भारत पर है. यह हमारे लिए एक शानदार मौका है. भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का भी सरकार पर पूरा भरोसा है. कई ग्लोबल कंपनियां भी अब हमारे यहां निवेश करना चाहती हैं. आज से पहले ऐसे अवसर भारत में कभी उपलब्ध नहीं थे.


पीएम बोले- हमें नए विचारों पर पूंजी लगानी पड़ेगी 


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर इस राउंडटेबल की अध्यक्षता की. पीएम मोदी ने कहा कि आपके विचार न सिर्फ बिजनेस को आगे ले जाएंगे बल्कि भारत के भविष्य को भी दिशा दिखाने वाले हैं. आगे जाकर सेमीकंडक्टर हर जरूरत का आधार बन जाएंगे. भारत अब ऐसी दिशा में जा रहा है कि उसे पूरी दुनिया की जिम्मेदारी उठानी है. हमें भारत को सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. नए विचारों पर हमें पूंजी लगानी पड़ेगी. भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. सरकार स्किल डेवलपमेंट के जरिए उन्हें इंडस्ट्री के काबिल बनाने में जुटी हुई है.


बैठक में इन कंपनियों के अधिकारी हुए शामिल 


इस बैठक में सेमी (SEMI), माइक्रोन (Micron), एनएक्सपी (NXP), पीएसएमसी (PSMC), आईएमईसी (IMEC), रेनेसास (Renesas), टीईपीएल (TEPL), टोक्यो इलेक्ट्रॉन (Tokyo Electron), टावर (Tower), सिनोप्सिस (Synopsys), केडेन्स (Cadence), रैपिडस (Rapidus), जैकब्स (Jacobs), जेएसआर (JSR), इंफीनियोन (Infineon), अडवांटेस्ट (Advantest), टेराडायन (Teradyne), एप्लाइड मटेरियल्स (Applied Materials), लाम रिसर्च (Lam Research), मर्क (Merck), सीजी पावर (CG Power) और कायनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के बड़े अधिकारी शामिल हुए थे.   


ये भी पढ़ें 


Jobs in India: दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरियां देगा इंडिया इंक, फेस्टिव सीजन लेकर आ रहा खुशखबरी