India Export Import Data: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने भारत के घटते एक्सपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला है. सीताराम येचुरी ने कहा, लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने ये दावा किया कि हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और हमारा एक्सपोर्ट भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. लेकिन हकीकत ये है कि जुलाई महीने में भारत का निर्यात 8 महीने के निचले स्तर पर जा फिसला है जिसके चलते व्यापार घाटा 23.7 फीसदी के साथ बढ़कर 23.5 बिलियन डॉलर हो गया है. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीताराम येचुरी ने लिखा, ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री झूठ बोलने के साथ वास्तविकता को झुठला रहे हैं. दरअसल लालकिले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ' ग्लोबल ग्रोथ में भारत का योगदान बड़ा है. भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार बढ़ रहा है और ये दोगुना हो चुका है.'  प्रधानमंत्री के इसी बयान पर सीपीएम महासचिव ने हमला बोला है. 






14 अगस्त 2024 को एक्सपोर्ट-इंपोर्ट को लेकर वाणिज्य मंत्रालय ने डेटा जारी किया था. इस डेटा के मुताबिक भारत का मर्केंडाइज एक्सपोर्ट्स जुलाई में 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 33.98 बिलियन रहा है जो एक साल पहले जुलाई 2023 में 34.39 बिलियन डॉलर रहा था. जुलाई 2024 में भारत के एक्सपोर्ट का ये आंकड़ा 8 महीने में सबसे कम है. जबकि इसी दौरान इंपोर्ट में बढ़ोतरी आई है और ये जुलाई 2024 में 7.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 57.48 बिलियन डॉलर रहा है जो एक साल पहले समान अवधि में 53.49 बिलियन डॉलर रहा था. एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में इस खाई के चलते भारत का व्यापार घाटा जुलाई महीने में 23.5 बिलियन डॉलर रहा है. जून 2024 में व्यापार घाटा 20.98 बिलियन डॉलर रहा था.   


तिमाही दर तिमाही एक्सपोर्ट - इंपोर्ट के आंकड़े पर नजर डालें तो जून 2024 के मुकाबले जुलाई 2024 में एक्सपोर्ट्स में 3.5 फीसदी की कमी आई है जबकि इंपोर्ट 2.3 फीसदी के दर से बढ़ा है. यानि जून 2024 के मुकाबले जुलाई 2024 में व्यापार घाटे में 12 फीसदी का उछाल आया है. डेटा के मुताबिक पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट में कमी के चलते निर्यात घटा है. हालांकि वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने ये भरोसा जताया है कि भारत 2024-25 में पिछले वित्त वर्ष के एक्सपोर्ट के आंकड़े 778 बिलियन डॉलर को पार कर जाएगा. 


ये भी पढ़ें 


Income Tax Refund Scam: इनकम टैक्स विभाग ने ऐसे फेक मैसेज से टैक्सपेयर्स को किया सावधान, टैक्स रिफंड घोटाले से बचने की दी नसीहत