Vande Bharat: देश को मिलीं 6 वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए उनके रूट समेत सारे डिटेल
Indian Railways: इन नई ट्रेन के शुरू होने के साथ ही देश में अब कुल 60 वंदे भारत एक्सप्रेस हो गई हैं. वंदे भारत का नेटवर्क अब 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 280 जिलों में फैल गया है.
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रविवार को देश को 6 और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) सौंपी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इनको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही देश में अब 60 वंदे भारत एक्सप्रेस हो गई हैं. मेक इन इंडिया (Make in India) प्रोजेक्ट के तहत बनी यह सेमी हाईस्पीड मॉडर्न ट्रेन अपनी सेफ्टी और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए जानी जाती है. इन नए वंदे भारत की लॉन्चिंग के साथ ही अब यह ट्रेन 120 ट्रिप रोजाना लगाएगी और 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 280 जिलों को आपस में जोड़ेगी.
इन 6 रुट पर शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस को रविवार को टाटानगर से पटना, ब्रह्मपुर से टाटानगर, राऊरकेला से हावड़ा, देवघर से वाराणसी, भागलपुर से हावड़ा और गया से हावड़ा के रूट पर शुरू किया गया है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस में 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भागने की क्षमता है. ये वंदे भारत ट्रेन काशी विश्वनाथ मंदिर, बैधनाथ धाम, कालीघाट और बेलूर मठ जैसे धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ेंगी. साथ ही कोयला एवं माइनिंग इंडस्ट्री, जूट इंडस्ट्री, आयरन एवं स्टील इंडस्ट्री को भी इनसे फायदा होगा. देश की पहली वंदे भारत 15 फरवरी, 2019 को दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद से इसकी डिमांड लगातार बढ़ती रही है.
टाटानगर से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (Tatanagar-Patna Vande Bharat)
यह ट्रेन टाटानगर से शुरू होकर चंडील, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, पारसनाथ, कोडरमा, गया होते हुए पटना पहुंचेगी. इसे फिलहाल हफ्ते में 4 दिन चलाया जाएगा.
ब्रह्मपुर से टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Brahmapur-Tatanagar Vande Bharat)
ब्रह्मपुर से टाटानगर की रेलवे कनेक्टिविटी फिलहाल बहुत खराब है. नई वंदे भारत इस रूट पर लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है. यह ब्रह्मपुर से चलकर बालुगांव, खुर्दा, भुवनेश्वर, कटक, जाखपुरा, हरीचंदनपुर, केंदुझारगढ़, बांसपानी, चाईबासा होते हुए टाटानगर पहुंचेगी. इसे हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा.
राऊरकेला से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Rourkela-Howrah Vande Bharat)
यह ट्रेन ओडिशा के राऊरकेला को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जोड़ने का काम करेगी. हफ्ते में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन राऊरकेला से शुरू होकर चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी.
देवघर से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (Deoghar-Varanasi Vande Bharat)
यह ट्रैन काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग को बैधनाथ ज्योतिर्लिंग से डायरेक्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी. इसे हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा. यह ट्रेन वाराणसी से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, नवादा, किउल, जसडीह होते हुए देवघर पहुंचेगी.
भागलपुर से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Bhagalpur-Howrah Vande Bharat)
यह वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करेगी. इसे हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा. यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के बीच बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुर हाट और बोलपुर रुका करेगी.
गया से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Gaya-Howrah Vande Bharat)
यह ट्रेन भी बिहार से पश्चिम बंगाल के बीच चलेगी. इसे हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा. यह ट्रेन गया से हावड़ा के बीच कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल और दुर्गापुर रुका करेगी.
ये भी पढ़ें