PM Modi On Inflation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महंगाई इस समय ऐसा बड़ा मुद्दा है जिसका सामना पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले कोरोना महामारी और उसके बाद युद्ध (रूस और यूक्रेन के बीच) ने वैश्विक स्तर पर महंगाई की गतिशीलता को बदलकर रख दिया है. इन कारणों के चलते विकसित से लेकर उभरती अर्थव्यवस्थाओं को हाई इंफ्लेशन का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महंगाई ऐसा वैश्विक मुद्दा है जिससे निपटने के लिए आपसी सहयोग की जरुरत है.
महंगाई को रोकने वाली पॉलिसी की दरकार
मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यु में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे जी20 प्रेसीडेंसी के दौरान जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर की बैठक हुई जिसमें ये महसूस किया गया कि हर देश को ऐसी पॉलिसी बनाने की दरकार है जिससे महंगाई को रोकने में मदद मिले और इसके चलते दूसरे देशों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. साथ ही सेंट्रल बैंकों की पॉलिसी में स्पष्टता होना बेहद जरुरी है.
महंगाई से राहत के लिए कई फैसले लिए
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाये हैं. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 2022 में दुनिया के औसतन महंगाई दर के मुकाबले भारत में महंगाई दर 2 फीसदी कम रही है. इसके बावजूद हम आम लोगों के इज ऑफ लिविंग को आसान करने के लिए लगातार जनता के हित वाले फैसले ले रहे हैं. उन्होंने रक्षा बंधन पर सभी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती को इसका बड़ा उदाहरण बताया है.
भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है जो हमारे लिए बेहद खास बात है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने इस उपलब्धि को हासिल किया ये बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि लोगों ने हमपर भरोसा किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में आ रहा विदेशी निवेश हर वर्ष पुराने रिकॉर्ड को तोड़ता जा रहा है. गुड्स और सर्विसेज के एक्सपोर्ट के मामले में भारत ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. अलग अलग सेक्टर्स में मेक इन इंडिया की सफलता देखते बन रही है. स्टार्टअप्स कमाल कर रहे हैं. आधारभूत ढांचे में सुधार जिस रफ्तार से हो रहा वो कभी नहीं देखने को मिली है जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें