(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi: पीएम मोदी ने कहा- देश का कृषि बजट 9 साल में 5 गुना बढ़ा, इस बार 1.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूसरा वेबिनार कृषि सेक्टर पर संबोधित किया है. इसमें उन्होंने देश के कृषि बजट को अपने विचार खुलकर रखे हैं.
PM Narendra Modi Said Union Budget 2023-24: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को कृषि और सहकारिता क्षेत्रों के हितधारकों के साथ बजट-2023-24 (Union Budget 2023-24) के बाद एक वेबिनार को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि, भारत का कृषि बजट (Agriculture Budget) पिछले 9 सालों में कई गुना बढ़ा है, जो अब बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जिससे देश के किसान को मजबूती मिलेगी. पूरा बजट कृषि क्षेत्र पर केंद्रित है और तिलहन तथा खाद्य तेलों पर भारत की आयात निर्भरता को कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. जानिए पीएम मोदी ने और क्या कहा है.
2014 में इतना था कृषि बजट
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि पिछले 8-9 साल में भारत का कृषि बजट कई गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है. उन्होंने कहा कि, साल 2014 में हमारे सत्ता में आने से पहले कृषि क्षेत्र का बजट 25,000 करोड़ रुपये से कम होता था. आज देश का कृषि बजट 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि सरकार दलहन और तिलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड के साथ काम कर रही है. भारत खाद्य तेल के आयात पर लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है.
गांव, गरीब और किसान के लिए बजट
पीएम मोदी ने कहा कि, हाल के वर्षों में हर बजट को गांव, गरीब और किसान के लिए बजट कहा गया है. उन्होंने कहा कि, बजट कृषि-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप पर केंद्रित है और इनके लिए धन आवंटित करने के लिए अगल कोष का भी प्रस्ताव किया गया है.
कृषि क्षेत्र को मिले 3000 स्टार्टअप
पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप की संख्या 9 साल पहले लगभग ना के बराबर थी जो अब बढ़कर 3,000 से अधिक हो गई है. मोदी ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में एक नई क्रांति हो रही है. उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र पहले केवल कुछ राज्यों तक सीमित थे लेकिन अब पूरे देश में इसका विस्तार किया जा रहा है. यह प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया गया दूसरा वेबिनार है. इससे पहले पीएम मोदी ने हरित विकास के विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी थी.
आयोजित होंगे कुल 12 वेबिनार
केंद्रीय बजट 2023-24 में ‘सप्तऋषि’ प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों व विभागों द्वारा वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. कुल मिलाकर, वह 11 मार्च तक इस तरह के 12 वेबिनार को संबोधित किया जाएगा. इस सप्ताह की शुरुआत में कहा गया था कि बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन में तालमेल लाने के तथा सभी हितधारकों को एक साथ लाने के लिए पीएम मोदी द्वारा बजट के बाद वेबिनार का विचार रखा गया था. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 2023 को लोकसभा में आम बजट पेश किया था.
ये भी पढ़ें