Indian Banking Sector: देश के बैंकिंग सेक्टर की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हुए कायाकल्प के चलते भारत के बैंकिंग सेक्टर के नेट प्रॉफिट इतिहास में पहली बात 3 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बैंकों के सेहत में सुधार से गरीबों, किसानों और एमएसएमई के लिए कर्ज की उपलब्धता में सुधार होगा. 


पीएम मोदी का यूपीए पर हमला


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि, पिछले 10 वर्षों में हुए महत्वपूर्ण बदलाव के चलते पहली बार भारत के बैंकिंग सेक्टर का शुद्ध मुनाफा 3 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में पूर्व की यूपीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, जब हम सत्ता में आए तब हमारे बैंक यूपीए की फोन-बैंकिंग पॉलिसी के चलते नुकसान और हाई एनपीए से जूझ रही थी. बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए बंद थे.    






राजनीतिक हस्तक्षेप को रोकने का नतीजा!


प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बैंकिंग सेक्टर के 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मुनाफे की उपलब्धि हासिल करने को लेकर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ये पहला अवसर है जब बैंकिंग सेक्टर का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 में 3 लाख करोड़ रुपये पार चला गया है. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने एक दशक में प्रोफेशनल्जिम और कोई राजनीतिक हस्तक्षेप ना हो ये सुनिश्चित किया. और नतीजा अब हमारे सामने है.  






बैंकों का बढ़ा मुनाफा 


दरअसल ये रिपोर्ट सामने आई है कि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सार्वजनिक क्षेत्र और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 3.1 लाख करोड़ रुपये पर चला गया है जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 2.2 लाख करोड़ रुपये रहा था. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों का मुनाफा 1.4 लाख करोड़ रुपये रहा जो कि पीते वित्त वर्ष से 34 फीसदी ज्यादा है. जबकि निजी बैंकों का नेट प्रॉफिट 1.7 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष में ये 1.2 लाख करोड़ रुपये रहा था. 


ये भी पढ़ें 


Lok Sabha Election: वोटिंग की स्याही दिखाकर इन रेस्टोरेंट में 2 दिन मिलेगा डिस्काउंट, चेक कर लीजिए लिस्ट