Indian Banking System: देश की अर्थव्यवस्था के विस्तार में बैंकिंग सेक्टर की बड़ी भूमिका रही है. यहां का बैंकिंग सिस्टम काफी मजबूत है. साल 2014 के बाद बैंकिंग सिस्टम एक मजबूत ईकाई बनकर उभरा है. यह सभी बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला के तहत आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले बैंकिंग की कमर टूट गई थी. उन्होंने कहा कि 'फोन बैंकिंग घोटाले' के चलते बैंकिंग सेक्टर का बड़ा झटका लगा था. 2014 में अपने बैंकिंग क्षेत्र को पुनर्जीवित करना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि देश में सरकारी बैंकों के प्रबंधन को मजबूत किया है. कई छोटे बैंकों को मिलाकर बड़े बैंक बनाए गए हैं.
दुनिया के मजबूत बैंकिंग सिस्टम में से एक भारत की बैंकिंग
रोजगार मेला को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत का बैंकिंग सेक्टर दुनिया के सबसे मजबूत बैंकिंग सेक्टर में गिना जाता है. हालांकि नौ साल पहले ऐसा नहीं था. बैंकिंग सेक्टर ने पिछली सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर नुकसान देखा है. आज हम डिजिटल लेनदेन करने में सक्षम हैं, लेकिन 9 साल पहले, फोन बैंकिंग 140 करोड़ लोगों के लिए नहीं था. केवल करीबी परिवारों को ही ये सुविधा मिलती थी.
सरकार ने 'दिवालियापन संहिता' कानून बनाया ताकि अगर कोई बैंक बंद हो तो उन्हें कम से कम नुकसान हो. साथ ही सरकार ने ऐसा सिस्टम डेवलप किया है कि किसी भी बैंक में लोगों को पैसा 5 लाख रुपये तक नहीं डूबे.
बैंकिंग सेक्टर की अर्थव्यवस्था के विस्तार में बड़ी भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था के विस्तार में बैंकिंग सिस्टम की एक बड़ी भूमिका रही है. भारत अब बैंकिंग सेक्टर के एक ताकत के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बैंकिंग सेक्टर में व्यवसायिक्ता को जोड़ा है.
पहले भारी घाटे और अब रिकॉर्ड मुनाफे के लिए जाने जाते हैं बैंक
प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पहले हजारों करोड़ रुपये के घाटे और एनपीए के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब वे रिकॉर्ड मुनाफे के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है. आज देश में 50 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं तो इसका श्रेय बैंक कर्मचारियों को जाता है. बैंक कर्मियों की मदद से ही कोरोना काल में सरकार करोड़ों महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए.
ये भी पढ़ें
Rojgar Mela: 70 हजार से ज्यादा युवाओं मिली सरकारी नौकरी! PM नरेंद्र मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र