India GDP: पीएम मोदी बोले - तीसरे टर्म में भारत होगा दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत, रेटिंग एजेंसियों - इंवेस्टमेंट बैंकों को भी है भरोसा
Narendra Modi: पीएम मोदी से लेकर उनकी सरकार के मंत्री ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल बिरादरी को भी लगता है कि इस दशक तक भारत की इकोनॉमी दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी होगी.
Indian Economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने फिर दावा किया है कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. ये पहला मौका नहीं है कि जब प्रधानमंत्री ने ये बात कही है. इससे पहले भी 26 जुलाई 2023 को पीएम मोदी ने ये दावा किया था कि लगातार तीसरी बार केंद्र में उनकी सरकार बनेगी और उनके तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.
PM मोदी बोले, तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत होगा भारत
लोकसभा (Loksabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '10 साल के कार्यकाल के अनुभव आधार पर मजबूत अर्थव्यवस्था को देखते हुए जिस तेज गति से भारत विकास कर रहा है, हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा.'
India will be the 3rd largest economy of the world. pic.twitter.com/QE0kTS3qgA
— PMO India (@PMOIndia) February 5, 2024
रेटिंग एजेंसियों से लेकर इंवेस्टमेंट बैंकर्स का भी दावा
ऐसा नहीं है कि केवल पीएम मोदी ही भारतीय अर्थव्यवस्था की इस उपलब्धि को लेकर आश्वस्त हैं. बल्कि हाल के दिनों में दुनिया की कई रेटिंग एजेंसियों से लेकर इवेंस्टमेंट बैंकर्स ने भी ये भविष्यवाणी की है. दिसंबर 2023 के पहले हफ्ते में रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ( S&P Global Ratings) ने ये दावा किया था. रेटिंग एजेंसी ने कहा, अगले तीन वर्षों तक भारत दुनिया में सबसे तेज गति से विकास करने वाला अर्थव्यवस्था होगा जिसके चलते 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
जापान - जर्मनी से आगे होगा भारत
अमेरिकी इंवेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टैनली ने सितंबर 2023 में एक रिसर्च पेपर जारी किया था. जिसके एनालिस्टों ने रिसर्च पेपर में लिखा कि 2027 तक भारत, जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2030 तक ये अनुमान जाहिर किया जबकि मॉर्गन स्टैनली को भरोसा है कि भारत ये उपलब्धि 2027 में यानि तीन साल पहले ही हासिल कर लेगा. जेपी मॉर्गन के एशिया पैसेफिक इक्विटी रिसर्च के एमडी जेम्स सुलिवन ने भी ये दावा किया है कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति होगा.
गीता गोपीनाथ को भी है भरोसा
आईएमएफ की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने पिछले साल ये भविष्यवाणी की थी भारतीय अर्थव्यवस्था अगले चार वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. गोल्डमैन सैक्स का तो दावा है कि साल 2075 तक भारतीय अर्थव्यवस्था अमेरिका चीन को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
वित्त मंत्रालय का भी दावा
जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में वित्त मंत्रालय ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर रिपोर्ट जारी किया था. वित्त मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगले तीन वर्षों में भारत की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी और इसी के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अगले छह से सात सालों में या 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था 7 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी.
ये भी पढ़ें