Narendra Modi: पीएम मोदी ने भारत की दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने का लिया संकल्प
Indian Economy: प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल के दौरान डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता हासिल करने के साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे.
Indian Economy: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश मिला है. अगले 5 साल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. इस दौरान हमें भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता हासिल करने तक रुकने वाले नहीं हैं. अगली सरकार में युवाओं को रोजगार देने के भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था। वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था।
— BJP (@BJP4India) June 4, 2024
हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी।
तब देश ने हमें… pic.twitter.com/5dmy6mpVOi
टेक्नोलॉजी से तरक्की हुई और भ्रष्टाचार पर लगी लगाम
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी सरकार में भी बड़े फैसले देखने को मिलेंगे. देश में डिजिटलाइजेशन और टेक्नोलॉजी का विकास होने से न सिर्फ तरक्की और लोगों को सुविधा मिली है बल्कि भ्रष्टाचार पर भी रोक लगी है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने इकोनॉमी को आगे ले जाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. हम भारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना चुके हैं. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी भी है. अब हम इकोनॉमी को तीसरे नंबर पर ले जाने के साथ ही युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के फैसले लेंगे. इसके साथ ही हमें देश को आत्मनिर्भर बनाने पर भी काम करना है.
Speaking from @BJP4India HQ. https://t.co/x2neIsArbi
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
राज्यों में चुनावी जीत के लिए जनता को दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हमें लोकसभा के साथ ही कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने चुनाव आयोग को भी इतने बड़े चुनाव को सफलता से संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें
Warren Buffett: वॉरेन बफे की कंपनी के शेयर 99 फीसदी लुढ़के, चौंक गई पूरी दुनिया