Indian Economy: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश मिला है. अगले 5 साल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. इस दौरान हमें भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता हासिल करने तक रुकने वाले नहीं हैं. अगली सरकार में युवाओं को रोजगार देने के भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
टेक्नोलॉजी से तरक्की हुई और भ्रष्टाचार पर लगी लगाम
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी सरकार में भी बड़े फैसले देखने को मिलेंगे. देश में डिजिटलाइजेशन और टेक्नोलॉजी का विकास होने से न सिर्फ तरक्की और लोगों को सुविधा मिली है बल्कि भ्रष्टाचार पर भी रोक लगी है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने इकोनॉमी को आगे ले जाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. हम भारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना चुके हैं. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी भी है. अब हम इकोनॉमी को तीसरे नंबर पर ले जाने के साथ ही युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के फैसले लेंगे. इसके साथ ही हमें देश को आत्मनिर्भर बनाने पर भी काम करना है.
राज्यों में चुनावी जीत के लिए जनता को दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हमें लोकसभा के साथ ही कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने चुनाव आयोग को भी इतने बड़े चुनाव को सफलता से संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें
Warren Buffett: वॉरेन बफे की कंपनी के शेयर 99 फीसदी लुढ़के, चौंक गई पूरी दुनिया