Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार, 20 जून को चेन्नई जा रहे हैं. तमिलनाडु यात्रा के दौरान वह चेन्नई से नगरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही तमिलनाडु में रेलवे के कई और प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी करेंगे. प्रधानमंत्री कई और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी इसी दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मदुरई से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (Madurai-Bengaluru Vande Bharat Express) का भी शुभारंभ करेंगे.
प्रधानमंत्री रेलवे के कई प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ
दक्षिण रेलवे के सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी गुरुवार दोपहर चेन्नई पहुंचेंगे. इसके बाद वह पुराची थलाइवर डॉक्टर एमजी रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर होने जा रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां से वह देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस सौंपेंगे. यह ट्रेन चेन्नई से नगरकोइल के बीच चलाई जाएगी. इसके अलावा बेसिन ब्रिज रेलवे जंक्शन के नजदीक बनने जा रहे वंदे भारत मेंटेनेंस डेपो के नींव का पत्थर भी रखेंगे. साथ ही अरालवाईनोझी से नगरकोइल, मलाप्पालयम से तिरुनेलवली और नगरकोइल टाउन-नगरकोइल जंक्शन-कन्याकुमारी रेलवे लाइन को डबल करने के काम की शुरुआत भी की जाएगी.
पीएम मोदी आज वाराणसी में, किसान सम्मान निधि होगी ट्रांसफर
वाराणसी लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी मंगलवार, 18 जून को वाराणसी पहुंच रहे हैं. यहां वह किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 9.26 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कई दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम वाराणसी सीट से लगातार तीन बार जीत चुके हैं. साल 2014 में पहली बार जीतने के बाद वह वाराणसी में करीब 39 बार आ चुके हैं. हालांकि, इस बार जीत के बाद अपने संसदीय सीट में जाने में उन्हें पिछले दो नतीजों की तुलना में देरी हुई है.
ये भी पढ़ें
New Mobile Numbers: कहां से आएंगे नए मोबाइल नंबर, उलझन में है ट्राई, मांगी लोगों से राय