PM Office Complaint Online and Offline Process: आमतौर पर लोगों के बीच यह आम धारणा है कि कोई भी सरकारी काम करने में बहुत मेहनत और टाइम लगता है. बिना दस चक्कर लाए कोई भी सरकारी काम आसानी से नहीं होता है. सालों साल सरकारी ऑफिस में लोगों से जुड़ी जरूरी फाइलें अटकी रहती हैं. ऐसे में कई बार लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. अगर आपका भी कोई काम किसी सरकारी दफ्तर की लेटलतीफी के कारण अटका हुआ है और आपको समझ में नहीं आ रहा कि किस तरह उसका जल्द से जल्द उसका निपटारा किया जाए तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसानी केंद्र सरकार के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप आसानी से प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) तक अपनी शिकायत  ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.


प्रधानमंत्री कार्यालय तक ऑनलाइन शिकायत (PMO Office Online Complaint) दर्ज करने की प्रक्रिया-



  • प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए आप इसकी ऑफिशियल बेवसाइट https://www.pmindia.gov.in/hi पर विजिट करें.

  • इसके बाद बेवसाइट की ड्राप डाउन मेन्यू करके देखें इसमें आपको 'प्रधानमंत्री को लिखे' आप्शन दिखेगा.

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • आपके सामने CPGRAMS पेज ओपन हो जाएगा.

  • इस पेज पर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

  • पूरा पेज फिल करें और इसे Submit करने के बाद आपको एक  रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) मिलेगा.

  • इसके बाद शिकायत से संबंधित सभी दस्तावेज अपलोड करें.

  • आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.

  • 24 घंटे के अंदर इस शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: SBI Scheme: एसबीआई के मंथली डिपॉजिट में करें 10 हजार रुपये इन्वेस्ट, मैच्योरिटी पर होगा इतने लाख का फायदा


प्रधानमंत्री कार्यालय तक ऑफलाइन शिकायत (PMO Office Offline Complaint) दर्ज करने की प्रक्रिया-
प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के लिए आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आप प्रधानमंत्री कार्यालय के पते पर डाक से अपनी शिकायत भेज सकते हैं. PMO का पता है-प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली- 110011. इसके अलावा आप फैक्स के जरिए भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.  इसका Fax No है 011-23016857. 


ये भी पढ़ें: Income Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए HRA का करें इस्तेमाल, इस तरह टैक्स डिडक्शन में करता है मदद