देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों लाभार्थियों के लिए सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने इस योजना में ई-केवाईसी में बड़ा बदलाव करते हुए इसकी डेडलाइन को बढ़ा दिया है. पहले इस योजना के तहत किसानों को 31 मार्च 2022 तक ई-केवाईसी कराना जरूरी था. अब सरकार ने केवाईसी की डेडलाइन को बढ़ाकर 22 मई 2022 कर दिया है. गौरतलब है कि देश में बड़ी संख्या में लोग आज भी कृषि सेक्टर से जुड़े हुए है. देश की जीडीपी (GDP) में कृषि का करीब 17 से 18 प्रतिशत का योगदान है. ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं के तहत किसानों को सस्ता कृषि संबंधि उपकरण, बिजली पानी, आर्थिक मदद आदि की सहायता दी जाती है.
पीएम किसान स्कीम क्या है?
मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत गरीब, कमजोर आय वर्ग और सीमांत किसानों की मदद के लिए सरकार हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. इस स्कीम के तहत मिलने वाले मदद तीन किस्त यानी 2000 रुपये क्सानों के खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक इस स्कीम के 10 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है. अप्रैल के महीने में इस योजना की 11वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.
e-KYC के बिना नहीं मिलेगी 11वीं किस्त का पैसा
सरकार ने ई-केवाईसी की समय सीमा को बढ़ाकर 22 मई 2022 कर दिया है. लेकिन आपको बता दें कि जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है उन्हें अलगे महीने मिलने वाली किस्त का लाभ नहीं मिलेगी. बिना ई-केवाईसी के अगली किस्त का पैसा अटक जाएगा. सरकार ने किसानों को केवाईसी करने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से दी है. आप पीएम किसान विधि पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके अलावा किसान घर के पास CSC सेंटर पर भी केवाईसी करवा सकते हैं.
केवाईसी करने का तरीका-
- e-KYC करने आप सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर क्लिक करें.
-यहां आपक राइट साइड पर एक टैब मिलेगा जिसमें e-KYC लिखा होगा. इस पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप आधार नंबर डालकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें.
-इसके अलावा आप निकटतम सीएससी केंद्रों पर जाकर बायोमेट्रिक जानकारी देकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
बैंक अकाउंट हो जाएगा चुटकियों में खाली! साइबर अपराधियों के फिशिंग ईमेल से रहें सतर्क