PM Shram Yogi Mandhan Yojana: केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की सोशल स्कीम चलती है. इस स्कीम के जरिए सरकार लोगों को आर्थिक, सामाजिक और सोशल सिक्योरिटी देने की कोशिश करती है. देश के गरीब किसानों की मदद के लिए सरकार पीएम किसान स्कीम (PM Kisan Scheme) योजना चलाती है जिसके द्वारा वह गरीब किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. वहीं मजदूरों की मदद के लिए सरकार ई-श्रमिक पोर्टल की शुरुआत की है जिसके जरिए सरकार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक मदद देती है.


मजदूरों को होगा लाभ
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को बुढ़ापे में किसी तरह का इनकम का जरिया खत्म हो जाता है. ऐसे में सरकार ने श्रमिकों की इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना लेकर आई है. इस योजना के जरिए 15 हजार रुपये से कम इनकम वाले लोग 60 की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये तक का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इस पेंशन का लाभ लेने के लिए आपको 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का योगदान करना होगा. तो चलिए हम आपको इस स्कीम की खास बातें और आवेदन के तरीके के बारे में बताते हैं-


योजना की पात्रता
पीएम श्रमयोगी मानधन योजना को गरीब और कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है जिससे उन्हे सोशल सिक्योरिटी का लाभ बुढ़ापे में मिल सकें. आप हर महीने की इनकम अगर 15,000 रुपये से कम है तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही आपकी उम्र 18 साल से 40 के बीच होनी चाहिए. अगर आप यह स्कीम 18 साल की उम्र से निवेश करते हैं तो आपको केवल 55 रुपये प्रति महीना देना होगा. वहीं 40 साल की उम्र में इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 200 रुपये प्रति महीने का निवेश करना होगा. ऐसे में आपको 60 की उम्र के बाद 3,000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे. ऐसे में एक साल में आपको 36,000 रुपये का लाभ मिलेगा.


पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के लिए आवेदन का तरीका-



  • इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.maandhan.in पर क्लिक करें.

  • आगे Click here to apply now पर क्लिक करें.

  • आगे एक पेज खुलेगा जिस पर क्लिक करें.

  • यहां Self Enrollment का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.

  • यहां मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल्स जैसे ईमेल आईडी, आधार नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें.

  • आपका फॉर्म फिल हो गया. अब इसे सब्मिट कर दें.  


ये भी पढ़ें-


Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इस तरह चेक करें पात्रता! फ्री में मिलेगा 5 लाख तक का इलाज


UPI Fraud Prevention Tips: यूपीआई फ्रॉड से खुद को रखना चाहते हैं सुरक्षित तो इन 5 टिप्स को करें फॉलो!