अब गर्मियों में एसी-कूलर के बिल की टेंशन खत्म! सरकार की इस स्कीम में मिलेगी फ्री में बिजली, ऐसे करें अप्लाई
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर पर सोलर प्लांट लगाने के लिए सरकार 78,000 रुपये तक की सब्सिडी देगी. इसके लिए अप्लाई करना भी बेहद आसान है.

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna) के तहत रूफटॉप इंस्टॉलेशन का काम बड़ी ही तेजी के साथ हो रहा है. 13 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल की शुरुआत की थी, जिसने 10 मार्च, 2025 तक 10 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन के आंकड़े को पार कर लिया है. अब तक 10.09 लाख घरों में सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं.
1 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाने का लक्ष्य
सरकार की इस योजना का मकसद सौर ऊर्जा का उपयोग कर एक करोड़ घरों में मुफ्त बिजली प्रदान करना है. इससे पारंपरिक उर्जा के स्त्रोतों पर निर्भरता कम होगी, कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, पर्यावरण स्वच्छ होगा. इस योजना के तहत घरों में सोलर प्लांट लगवाने के लिए अब तक 47.3 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
इनमें से 6.13 लाख लाभार्थियों को 4,770 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी मिल चुकी है. इसके लिए www.pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस योजना को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) चला रहा है, जबकि बिजली कंपनियां (DISCOMs) इसे लागू करने में मदद कर रही हैं.
78,000 रुपये तक की मिलेगी सब्सिडी
इस योजना के तहत सोलर पैनल बिजली बनाएंगे, जिससे घरों में सस्ती बिजली मिलेगी. इसमें सरकार रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी देती है. 1 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. सोलर पैनल लगवाने की खर्च की बात करें, तो 1 किलोवाट के लिए खर्च करीब 90 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख रुपये और 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक खर्च बैठ सकता है.
सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी से पैनल इंस्टॉल करवाने का बोझ कुछ हद तक कम हो जाता है. इतना ही नहीं, पैनल लगवाने के लिए लगभग 7 परसेंट इंटरेस्ट रेट के हिसाब से सस्ता लोन भी मिलेगा. मान लीजिए कि आपका सोलर पैनल इतना बिजली का उत्पादन करती है कि आप उसे खपा नहीं पा रहे हैं, तो इस स्थिति में आप अतिरिक्त बिजली को बेचकर कमाई भी कर सकते हैं.
अप्लाई करना भी बेहद आसान
- सबसे पहले तो pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाएं और अपना राज्य ओर बिजली कंपनी का नाम चुनें.
- अब रजिस्ट्रेशन के लिए कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
- अब लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करें.
- आवेदन के बाद बिजली कंपनी आपके घर आकर जांच करेंगी और फिर मंजूरी मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
- आपको अब रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल लगवाने होंगे.
- इसके साथ ही नेट मीटर भी इंस्टॉल कराना होगा.
- अब डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र जनरेट होगा.
- कमीशनिंग रिपोर्ट के मिलने के बाद पोर्टल के जरिए अपना बैंक अकाउंट डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा कराना होगा.
- 30 दिनों के भीतर सब्सिडी की राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

