PM SVANidhi Yojana News Update: आप छोटे कारोबारी हैं. आपको वर्किंग कैपिटल के लिए तुरंत राशि की जरूरत है. परंतु आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसे में लोन लेना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. आप स्थानीय महाजनों या किसी माइक्रो फाइनांस कंपनी के पास जाते हैं तो ज्यादा ब्याज पर भयानक कर्ज के मकड़जाल में फंस सकते हैं. ऐसी स्थिति में भारत सरकार की एक लोन स्कीम आपके लिए काफी मददगार हो सकती है. इस लोन स्कीम के लिए गारंटी के तौर पर आपको कुछ भी देने की जरूरत नहीं है. केवल आधार कार्ड दिखाते ही आपको फटाफट लोन मिल सकता है. वह भी तीन किस्तों में 80 हजार तक की राशि उपलब्ध हो सकती है. इसको चुकाने के लिए भी काफी कम ब्याज दर पर आसान किस्तें तय की गई हैं. खासकर पहली बार कोई छोटा रोजगार शुरू करने जा रहे लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद हैं. सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के वर्किंग कैपिटल का फ्लो बरकरार रखने को ध्यान में लेकर इस स्कीम का पैटर्न तैयार किया गया है. इस स्कीम का नाम पीएम स्वनिधि योजना है.
ऐसे होती है लोन की शुरूआत
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जैसे ही इस लोन के लिए आवेदन देते हैं, वैसे ही आपके लिए वर्किंग कैपिटल के तौर पर 10 हजार रुपये की प्राप्ति होती है. इसे चुकाते ही आपको लोन के रूप में 20 हजार रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त होती है. फिर दूसरी किस्त चुकाते ही 50 हजार रुपये की तीसरी किस्त प्राप्त होती है.
सालाना 1200 रुपये का कैशबैक भी
पीएम स्वनिधि योजना के तहत सात फीसदी की दर से ब्याज सब्सिडी भी दी जाती है. इसके अलावा इसके तहत डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए सालाना 1200 रुपये का कैश बैक भी दिलाया जाता है. योजना का लाभ शहरी निकायों के माध्यम से उठाया जाता है. आवेदन की प्रक्रिया भी वहीं पूरी करनी होती है.
ये भी पढ़ें: EPFO UAN KYC: केवल तीन डॉक्यूमेंट्स जमा कीजिए, फटाफट सुधर जाएगी आपकी ईपीएफओ के यूएएन में नाम