PM Svanidhi Yojana: केंद्र की मोदी सरकार देश के गरीब आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri Svanidhi Yojana). इस स्कीम के तहत सरकार रेहड़ी-पटरी वालों यानी स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के देती है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद लगे लॉकडाउन के कारण रेहड़ी-पटरी वालों को बहुत नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार इन लोगों की मदद करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के जरिए बिना गारंटी का लोन लेकर स्ट्रीट वेंडर्स (Loan for Street Vendors) आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.


सरकार लोन पर देती है सब्सिडी-
बता दें कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले लोन पर सरकार सब्सिडी (Government Subsidy) देती है. इस योजना के द्वारा सरकार लोगों को अपना काम दोबारा से शुरू करने का मौका देती है. इस लोन को लेने के बाद आपको 1 साल का वक्त मिलता है कि आप उस लोन को चुका सकें. एक बार लोन का पैसा वापस देने के बाद आप दोबारा से लोन ले सकते हैं. दोबारा आपको 20,000 रुपये तक का लोन मिल जाता है और तीसरी बार में आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है.


पीएम स्वनिधि योजना की पात्रता-
बता दें कि जब इस योजना को शुरू किया गया था तो इस योजना का समय सीमा को मार्च 2022 तक के लिए रखा गया था जिसे बाद में बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है.इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप स्ट्रीट वेंडर के रूप में अपनी बिजनेस चलाते है तो ऐसी स्थिति में आपको आसानी से लोन (Business Loan) मिल जाएगा.


इतने लोगों को मिला योजना का लाभ-
सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत 25 अप्रैल 2022 तक करीब 32 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिला है. ऐसे में सरकार ने 2,931 करोड़ रुपये स्ट्रीट वेंडर्स के खाते में ट्रांसफर किए हैं.


स्वनिधि योजना के लिए आवेदन का प्रोसेस-
योजना के लिए अप्लाई करने के लिए pmsvanidhi.mohua.org.in  पर क्लिक करें.
इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center)  में जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.


ये भी पढ़ें-


Boarding Pass Fees: फ्लाइट से ट्रैवल करने वालों के लिए बड़ी खबर! यात्रियों को बोर्डिंग पास के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क, पढ़े पूरी खबर


Passport Expiry: खत्म हो गई है पासपोर्ट की वैलिडिटी तो न हो परेशान, इस आसान प्रोसेस के जरिए जल्द कराएं रिन्यू