PMVVY vs SCSS: सीनियर सिटीजन के लिए कौन सी स्कीम है बेहतर, जानिए किसमें कितना मुनाफा
Senior Citizen Schemes: सीनियर सिटीजन के लिए दो ऐसी स्कीम्स हैं, जिसमें आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. इन दोनों योजनाओं में हर महीने पैसा मिलता है.
Senior Citizen Saving Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए कुछ ऐसी सरकारी स्कीम्स हैं, जिसके तहत एकुश्त राशि जमा करके सेविंग के साथ ही इनकम भी बढ़ाई जा सकती है. यहां ऐसे ही दो स्कीम सीनियर रिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) और प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) है. ये दोनों योजनाएं बुजुर्ग व्यक्तियों के बीच पॉपुलर हैं.
अगर आप भी इन योजनाओं में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो इनके फायदे के बारे में जान लीजिए. आइए जानते हैं इन दोनों योजनाओं के बारे में पूरी डिटेल और आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम के तहत इस योजना को संचालित किया जाता है. इसे और आकर्षक बनाने के लिए इसमें निवेश की लिमिट को सरकार 15 लाख रुपये से 30 लाख रुपये कर दिया है. वहीं इसके ब्याज दर में भी इजाफा किया गया है, जिसके तहत 8 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. ज्वाइंट अकाउंट के मामले में इस योजना के तहत आप 60 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की दी जाती है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली ये स्कीम एक पेंशन प्लान है, जो हर महीने इनकम देती है. इसे एलआईसी के तहत संचालित किया जाता है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अधिकतम निवेश की लिमिट 15 लाख रुपये है. ज्वाइंट अकाउंट के तहत इसमें 30 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. 60 साल की उम्र पर कोई भी नागरिक इसका लाभ उठा सकता है. इस स्कीम के तहत 7.40 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. यह योजना 31 मार्च 2023 तक ही संचालित है.
किसमें मिलेगा कितना टैक्स
अगर आप सीनियर सिटीजन सेविग स्कीम में निवेश करने जा रहे हैं तो आप आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसमें 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है. वहीं पीएम वय वंदना योजना के तहत टैक्स छूट का प्रावधान नहीं है.
ये भी पढ़ें