PMC Bank Account: हाल में संकटग्रस्त पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक यानी पीएमसी (PMC Bank) का अधिग्रहण करने वाले यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक- यूएसएफबी (Unity Small Finance Bank) ने कहा है कि पीएमसी के पांच लाख रुपये तक के छोटे डिपॉजिटर्स (Depositers) अपना पूरा पैसा अभी निकाल सकते हैं. 


नए बैंक में रख सकते हैं डिपॉजिट- मिलेगा 7 फीसदी का ब्याज
इसके अलावा USFB ने कहा है कि जमाकर्ता अपने डिपॉजिट को नए बैंक में रख सकते हैं जिसपर उन्हें वार्षिक सात फीसदी का ब्याज मिलेगा. पीएमसी बैंक के छोटे जमाकर्ताओं की संख्या 96 फीसदी है.


वित्त मंत्रालय ने पीएमएसी बैंक के विलय को दी थी मंजूरी
इससे पहले वित्त मंत्रालय ने 25 जनवरी को पीएमसी बैंक के यूएसएफबी में विलय को मंजूरी दी थी. इससे पीएमसी बैंक को परिसमापन से संरक्षण मिल गया है और साथ ही सभी हितधारकों ने राहत की सांस ली है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा है कि विलय वाले बैंक की करीब 110 शाखाएं और 1,100 से अधिक कर्मचारी अब नए लेबल के तहत काम करेंगे.


PMC Bank के डिपॉजिटर्स को मिलेगी पूरी रकम वापस
यूएसएफबी ने कहा कि वह विलय की व्यवस्था के तहत पीएमसी बैंक के सभी जमाकर्ताओं की पूरी मूल राशि लौटाएगा. पांच लाख रुपये तक की जमा वाले ग्राहकों की संख्या 96 फीसदी बैठती है. USFB ने कहा कि जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम नियमों की जरूरतों को पूरा करने के साथ पांच लाख रुपये तक की जमा वाले ग्राहकों का भुगतान अग्रिम में किया जाएगा. हालांकि, जो ग्राहक नए बैंक में अपनी जमा रखना चाहते हैं उन्हें सालाना सात फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.


इसके अलावा संस्थागत जमाकर्ताओ को उनकी जमा के 80 फीसदी के बराबर तरजीही शेयर मिलेंगे और शेष 20 फीसदी के लिए इक्विटी शेयर वॉरंट दिए जाएंगे. यूनिटी के आईपीओ के समय ये वॉरंट इक्विटी शेयरों में तब्दील हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Budget 2022: महिलाएं चाहें बजट में टैक्स छूट की ज्यादा लिमिट, निर्मला सीतारमण पर हैं इन उम्मीदों का भार


खुशखबरी! केंद्र सरकार हर महीने देगी 5000 रुपये, सालाना होगी पूरे 60,000 की कमाई, जानें कैसे?