Government Scheme: PMJJBY और PMSBY स्कीम को इस तरह करें Deactivate, जानें इसका आसान प्रोसेस
PMJJBY and PMSBY Scheme: अगर आप PMJJBY और PMSBY योजना को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच जाकर ऑटो-डेबिट मोड को बंद करना होगा.
PMJJBY and PMSBY Scheme Deactivate: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. देश के गरीब और कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए सरकार दो महत्वपूर्ण इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) लेकर आई है. यह पॉलिसी है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana). इन दोनों योजनाओं की खास बात से है कि इसमें हर साल जून के महीने में आपके अकाउंट से पैसे ऑटो डेबिट मोड (Auto Debit Mode) के जरिए कट जाते हैं.
लेकिन, यह कई बार देखा गया है कि एक साल इस योजना का लाभ उठाने के बाद लोग अगले साल इस योजना को जारी नहीं रखना चाहते हैं. मगर नियमों के मुताबिक उनके खाते से पैसे आपने आप ही कट जाते हैं. आप इन दोनों योजनाओं का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं तो इन्हें डीएक्टिवेट (Deactivate) कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इन दोनों योजनाओं के डीएक्टिवेट करने के प्रोसेस के बारे में (PMJJBY and PMSBY Scheme Deactivate Process) बताते हैं-
इस कारण लोग योजना के कर रहे हैं डीएक्टिवेट
बता दें कि दोनों योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है. इस योजना के तहत हर साल 1 जून के बाद दोनों योजना के तहत PMJJBY के तहत आपको 436 रुपये और PMSBY के तहत आपको 20 रुपये का प्रीमियम (Premium) जमा करना होगा. ऐसे में कई बार दूसरी बीमा पॉलिसी खरीद लेते हैं और मौजूदा इस पॉलिसी को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इस काम को आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस ऑटो डेबिट को बंद (Auto Debit Mode) करना होगा.
ऑटो डेबिट मोड को इस तरह कराएं बंद
अगर आप PMJJBY और PMSBY योजना को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच जाकर ऑटो-डेबिट मोड को बंद करना होगा. इस मोड को बंद करने की रिक्वेस्ट करना होगा. इसके बाद आपका प्रीमियम कटना बंद हो जाएगा और यह योजना डीएक्टिवेट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-