(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PMJJBY: IRDAI ने जीवन ज्योति बीमा योजना की सुविधा देने वाली कंपनियों दी यह राहत, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा!
PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के शुरू होने के 7 साल के बाद सरकार ने इस योजना के प्रीमियम को बढ़ाने का फैसला किया है. पहले इस योजना में आपको सालाना 330 रुपये प्रीमियम देना पड़ता था.
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) की सुविधा देने वाली कंपनियों को इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने बड़ी राहत दी है. अब इन कंपनियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बेचने के लिए जरूरी पूंजी पर तय सीमा से 50 प्रतिशत तक रकम की सीमा को तय कर दिया गया है. आपको बता दें कि IRDAI के इस कदम के बाद अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ मिलेगा.
इस ऐलान के बाद से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा इंश्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy) का लाभ मिलेगा. इससे देश में बीमा बेचने वाली की कंपनियां प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) बेच पाएंगी.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बढ़ा प्रीमियम
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के शुरू होने के 7 साल के बाद सरकार ने इस योजना के प्रीमियम (Premium) को बढ़ाने का फैसला किया है. पहले इस योजना में आपको सालाना 330 रुपये प्रीमियम देना पड़ता था. अब इसे बढ़ाकर सरकार ने 436 रुपये कर दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रीमियम दरों में भी बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. पहले योजना के पॉलिसीहोल्डर (Policy Holder) को 12 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता था जिसे बढ़ाकर अब 20 रुपये कर दिया गया है. यह नई प्रीमियम रेट्स को 1 जून 2022 से लागू भी कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में मिलती हैं यह सुविधाएं-
आपको दें कि इस पॉलिसी के जरिए पॉलिसीधारक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा या हादसे में हुई मौत पर इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) मिलता है. इस इंश्योरेंस पॉलिसी आपको 2 लाख रुपये की राशि सरकार द्वारा नॉमिनी को दिया जाता है. सरकारी आकड़ों के मुताबिक अब तक 6.4 करोड़ लोग पॉलिसी खरीद चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
RBI ने इस बैंक पर लगाया लाखों का जुर्माना, आपका भी है बैंक में खाता तो जान लें क्या होगा असर?