Pradhan Mantri Mudra Yojana: कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लोगों के काम धंधों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. कई लोगों के बिजनेस पर बहुत बुरा असर पड़ा है. ऐसे में सरकार उन छोटे बिजनेस को बूस्ट देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने भाषणों में यह कई बार कहा है कि सरकार का यह लक्ष्य है कि वह देश को आत्मनिर्भर (Aatmanirbhar Bharat Mission)  बनाएं. ऐसे में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान आपके काम धंधे को बुरा असर पड़ा है तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही नई बिजनेस की शुरुआत (New Business Startup) करने के लिए भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY).


इस योजना के तहत सरकार छोटे कारोबारी को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए या कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. यह योजना उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी है जिन्हें किसी कारणवश बैंक से लोन नहीं मिल पाता है. गृह उद्योग चलाने वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस लोन के बारे में-


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan) के लिए इस तरह करें आवेदन-
आप अगर अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आपको बिजनेस शुरू करने में मदद कर सकता है. इस लोन के आवेदन के लिए आप सबसे पहले बैंक में इसका  एप्लीकेशन फॉर्म भरकर कर जमा कर दें. इसके साथ ही आपको आईडी प्रूफ (ID Proof) के जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) जैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की फोटो कॉपी भी आपको जमा करनी होगी. इसके साथ ही आपको  एड्रेस प्रूफ (Address Proof) का डॉक्यूमेंट भी देना होगा. इसके लिए आप बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस का बिल, टेलीफोन का बिल आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी दिखा सकते हैं. इसके साथ ही आपको अपना  बिजनेस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा.


मुद्रा लोन (Mudra Loan) को तीन  कैटेगरी में बांटा गया है-
आपको बता दें कि मुद्रा लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. पहला शिशु, दूसरा किशोर और तीसरा तरुण नाम की कैटेगरी है. शिशु कैटेगरी में आपको 50 हजार तक का लोन मिलता है. वहीं किशोर में 5 लाख और तरुण कैटगरी में 10 लाख तक का लोन मिलता है.


इन लोगों को मिलता है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ-
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ नॉन-कॉरपोरेट (Non Corporate Loan), छोटे गृह उद्योग, नॉन-एग्रीकल्चर उद्यगों (Non Agriculture Loan) को मिलता है. इस योजना के तरह व्यापारियों को 10 लाख तक का लोन मिलता है. इस लोन की मदद से आप अपना छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं. इस लोन को सरकारी,  वाणिज्यिक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से ले सकते हैं. यह आपको मुर्गी पालन मछली पालन जैसे काम को शुरू करने में भी मदद कर सकता है.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card Download: क्या दूसरा व्यक्ति भी आपके आधार कार्ड को कर सकता है डाउनलोड? ये है नियम


KYC Fraud Alert: बैंकिंग सर्विस नाम पर जालसाज कर रहे हैं केवाईसी फ्रॉड, रहें सावधान नहीं तो हो जाएगा अकाउंट खाली