Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: भारत में हर साल बड़ी संख्या में लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटना का बीमा लेना आजकल की जरूरत बन चुकी है. सरकार भी लोगों को सड़क दुर्घटना (Road Accident) के लिए बीमा योजना चलाती है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana).


इस बीमा की सबसे खास बात ये हैं कि केवल 1 रुपये के निवेश में आपको 2 लाख तक का सड़क दुर्घटना से कवर मिलता है. इस बीमा का लाभ उठाने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अबतक पूरे देश में 27.26 करोड़ लोग इस बीमा के लिए खुद को रजिस्टर करवा चुके हैं. इस आकड़े को वित्त मंत्रालय के अंदर आने वाले डिपार्टमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेस (DFS) ने जारी किया है. यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सोशल स्कीम (Social Scheme) है जिसका मकसद है कि समाज के हर व्यक्ति को सोशल स्कयोरिटी (Social Security Scheme) का लाभ मिल सकें. DFS ने इस बात की जानकारी एक ट्विट के जरिए दी.






क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यह मकसद था कि देश के हर तबके को  सोशल स्कयोरिटी का लाभ मिल सकें. यह सरकार द्वारा शुरू की गई एक यह एक एक्सीडेंटल पॉलिसी है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको केवल प्रति महीना 1 रुपये निवेश करना होगा. साल के 12 रुपये निवेश पर किसी दुर्घटना की स्थिति में बीमाधारक के परिवार को 2 लाख रुपये की वित्तिय मदद (Financial Help)  दी जाती है. वहीं आंशिक तौर पर विक्लांग होने पर उसे 1 लाख रुपये की मदद मिलती है. इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 17 से 70 साल के बीच होनी चाहिए.


इस तरह करें आवेदन-
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद वहां इसका एप्लिकेशन फार्म (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Application Form) फील कर दें. इसके बाद आपका बीमा खाता शुरू हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


PMRPY: शुरू करना चाहते हैं व्यापार तो आपकी मदद करेगी सरकार, जानें स्कीम के लिए आवेदन का तरीका


Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर आने वाले डिस्काउंट के विज्ञापन से रहें सावधान! एक गलती से खाली हो सकता है अकाउंट