PN Gadgil Jewellers IPO: महाराष्ट्र के बड़े ऑर्गेनाइज्ड ज्वैलर्स में से एक पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ निवेशकों के लिए 10 सितंबर यानी मंगलवार को खुल रहा है. यह एक बड़ा आईपीओ है. इसके जरिए कंपनी 1100 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 456 रुपये से लेकर 480 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE पर होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं. अगर आप कंपनी के शेयरों में पैसे लगाना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.


जानें आईपीओ से जुड़े जरूरी जानकारी


कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 22,916,667 इक्विटी शेयरों की बिक्री करने वाली है. इसमें 850 करोड़ रुपये यानी 17,708,334 इक्विटी के शेयर फ्रेश जारी किए गए हैं. ऑफर फॉर सेल के तहत 250 करोड़ रुपये के शेयर यानी 5,208,333 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इस आईपीओ में खुदरा निवेशक 31 शेयरों का एक लॉट यानी कुल 14,880 रुपये तक के शेयर खरीद सकते हैं. वहीं, रिटेल निवेशक 13 लॉट यानी अधिकतम 403 शेयरों पर बोली लगा सकते हैं. इसमें अधिकतम 1,93,440 रुपये तक की बोली खुदरा निवेशकों द्वारा लगाई जा सकती है.


आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स



  • आईपीओ खुलने की तारीख- मंगलवार, 10 सितंबर 2024

  • आईपीओ बंद होने की तारीख- गुरुवार, 12 सितंबर 2024

  • अलॉटमेंट की तारीख- शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

  • रिफंड प्राप्त करने की तारीख- सोमवार, 16 सितंबर 2024

  • शेयरों को डीमैट खाते में ट्रांसफर करने की डेट-सोमवार, 16 सितंबर 2024

  • डीमैट खाते में शेयरों को क्रेडिट करने की तारीख- सोमवार, 16 सितंबर 2024

  • लिस्टिंग की डेट- मंगलवार,  12 सितंबर 2024


कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल


कंपनी आईपीओ से 850 करोड़ रुपये का फंड जमा करने वाली है. इनमें से 387 करोड़ रुपये से महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में कुल 12 नए स्टोर्स खोले जाएंगे. इसके अलावा 300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी. फरवरी, 2024 तक कंपनी पर कुल 377.45 करोड़ रुपये का कर्ज था. अन्य पैसों का इस्तेमाल अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. कंपनी के महाराष्ट्र में 33 और एक स्टोर अमेरिका में है. इसमें से 23 कंपनी के और 10 फ्रेंचाइजी स्टोर है. कंपनी का वित्त वर्ष 2023 में कुल प्रॉफिट 23.7 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल के मुकाबले 34.8 फीसदी ज्यादा था.


कैसा है GMP का हाल


पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छी कमाई की ओर इशारा कर रहा है. कंपनी रविवार 8 सितंबर, 2024 को 200 रुपये के जीएमपी पर बनी हुई है. अगर लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति रहती है तो कंपनी के शेयर 41.67 फीसदी के प्रीमियम पर 680 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Work-Life Balance: एक झटके में छोड़ दी 54 लाख की सैलरी वाली नौकरी, अब लिखकर लाखों में कमा रहा ये युवक