P N Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 1100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि पीएन गाडगिल ज्वैलर्स महाराष्ट्र का एक बड़ा ज्वेलरी ब्रांड है. यह इश्यू 12 सितंबर, 2024 तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 456 रुपये से लेकर 480 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. अगर आप इस ज्वैलरी ब्रांड के इश्यू में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके जीएमपी से लेकर अन्य डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.


एंकर निवेशकों से जुटाई इतनी रकम


10 सितंबर को आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले आईपीओ सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए खुला था. कंपनी ने एंकर राउंड के जरिए 330 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस एंकर राउंड में टाटा म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स (Singapore), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एक्सिस म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड और सोसाइटी जनरल जैसे कई कंपनियों ने हिस्सा लिया है. एंकर निवेशकों को कंपनी ने 6,874,999 इक्विटी शेयर यानी 28.93 फीसदी हिस्सा अलॉट किया है.


रिटेल निवेशक को कम से कम 14,880 रुपये लगाने पड़ेंगे 


इस आईपीओ में कंपनी ने QIB निवेशकों के लिए 20.3 फीसदी हिस्सा, NII के लिए 15.23 फीसदी हिस्सा और रिटेल निवेशकों के लिए 35.53 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. इस आईपीओ में कंपनी ने कुल 1100 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री में रखे हैं, जिसमें 850 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत 250 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. इस आईपीओ में कंपनी ने 31 शेयरों का एक लॉट तय किया है. ऐसे में खुदरा निवेशक कम से कम 14,880 रुपये और अधिकतम 1,93,440 रुपये की बोली लगा सकते हैं. शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE पर होगी.


जानें पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ के जरूरी डेट्स



  • आईपीओ खुलने की डेट- मंगलवार, 10 सितंबर 2024

  • आईपीओ बंद होने की डेट- गुरुवार, 12 सितंबर 2024

  • अलॉटमेंट की डेट- शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

  • रिफंड प्राप्त करने की डेट- सोमवार, 16 सितंबर 2024

  • शेयरों को डीमैट खाते में ट्रांसफर करने की डेट-सोमवार, 16 सितंबर 2024

  • डीमैट खाते में शेयरों को क्रेडिट करने की डेट- सोमवार, 16 सितंबर 2024

  • लिस्टिंग की डेट- मंगलवार,  12 सितंबर 2024


आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस


कंपनी के आईपीओ के खुलने के साथ ही इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया है. नॉन- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से को 1.95 फीसदी और खुदरा निवेशकों ने 2.04 गुना तक सब्सक्राइब किया है. ऐसे में खुदरा निवेशक आईपीओ में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस आईपीओ के कुल 1,68,85,964 इक्विटी शेयरों के बदले 2,43,10,479 शेयरों पर बोली मिली है.


कैसा चला रहा है GMP का हाल


पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार कमाई की ओर इशारा कर रहा है. कंपनी का आईपीओ मंगलवार 10 सितंबर, 2024 को 255 रुपये के जीएमपी पर बना हुआ है. अगर लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति रहती है तो कंपनी के शेयर 53.12 फीसदी के प्रीमियम पर 735 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


PM Kisan Yojana: पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त लेनी है तो अपनाएं ये तरीका, 2000 रुपये का फायदा फटाफट