PNB KYC Alert: देश का दूसरा सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के करोड़ों ग्राहकों के लिए मतलब की खबर है. अगर आपका खाता पीएनबी (PNB) में है तो जल्द से जल्द अपने खाते का केवाईसी अपडेट (PNB KYC Alert) कर दें, वरना आपको 31 अगस्त 2022 के बाद ट्रांजेक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी. बैंक लगातार कई बार अपने ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेज रहा है जल्द से जल्द खाते का केवाईसी अपडेट कराए. ऐसा न करने पर आपके खाते को इनएक्टिव श्रेणी (Bank Account Inactive) में डाल दिया जाएगा. ऐसे में खाते से पैसे लेन देन करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.


PNB ने ट्वीट करके दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है. बैंक ने लिखा कि रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना सभी कस्टमर्स के लिए जरूरी है. अगर आप 31 अगस्त 2022 तक केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो आपको खाते से लेन देन करने में परेशानी होगी. ऐसे में केवाईसी अपडेट करने के लिए अपने ब्रांच में जाकर संपर्क करें.






क्या है केवाईसी की प्रक्रिया?
गौरतलब है कि आरबीआई के नियमों के अनुसार हर बैंक को अपने ग्राहकों से 6 महीने से लेकर 1 साल के बीच केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होता है. केवाईसी का पूरा मतलब है कि  Know Your Customer. ऐसे में कुछ समय के अंतराल पर बैंक ग्राहकों की जरूरी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Details), नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), पता की जानकारी, आधार नंबर (Aadhaar Card), पैन नंबर (PAN Card) आदि जानकारी केवाईसी फॉर्म में फिल करना होता है. इससे बैंक के डाटा बेस में कस्टमर की जानकारी अपडेट हो जाती है.


किस तरह करवाएं केवाईसी?
बता दें कि केवाईसी की प्रक्रिया (KYC Process) को पूरी करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर एक केवाईसी फॉर्म फिल कर दें. इसके बाद आपके केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके अलावा आप चाहे तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले नेट बैंकिंग को ओपन करके केवाईसी ऑप्शन में जाएं. इसके बाद आप आधार और बाकी डिटेल्स को फिल करें. आपका केवाईसी का काम पूरा हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


FD Rates Increased: इस बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने अपने एफडी रेट्स में की बढ़ोतरी! यहां जानें लेटेस्ट रेट्स


Railway Update: आज ट्रेन से सफर करने वाले लोग ध्यान दें! रेलवे ने 140 ट्रेनों को किया रद्द, 16 ट्रेन डायवर्ट