FD Rates Hike: PNB और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, यहां चेक करें नए रेट्स
FD Rates: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने 60 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
FD Rates Increased: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के अकाउंट होल्डर्स हैं तो यह खबर आपके काम की है. सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों बड़े बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा (FD Rates Increased) करने का फैसला किया है. पीएनबी (PNB) ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय किया है. बैंक ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. इसके साथ ही बैंक सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior FD Rates) को भी एक्स्ट्रा लाभ दे रहा है. ऐसे में अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और पीएनबी में एफडी (PNB FD Rates) करवाने जा रहे हैं तो आपको बड़ा लाभ हो सकता है. बैंक की यह नई दरें 13 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं.
वहीं बात करें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India FD Rates) की तो बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने 60 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर 3.50% से लेकर 5.50% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक ने नई दरों की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. यह नई दरें 10 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. अगर आप पीएनबी या सेंट्रल बैंक में एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको दोनों बैंकों में 2 करोड़ से कम की एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
पीएनबी में सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ से कम की एफडी पर मिलने वाला ब्याज-
पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3.50% से लेकर 6.45% तक का ब्याज दर ऑफर करता हैं. वहीं बैंक सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से अधिक के ग्राहकों) को 3.80% से लेकर 6.55% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. ऐसे में सुपर सीनियर सिटीजन को सीनियर सिटीजन से 0.30% ज्यादा ब्याज दर बैंक ऑफर कर रही हैं. बैंक ने 5 से 10 साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजन के लिए बढ़ोतरी की हैं. बैंक 6.15% की जगह अब 6.45% ब्याज दर दे रहा है. वहीं बाकी टेन्योर की एफडी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. वहीं सुपर सीनियर की एफडी के बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं-
- 7-14 दिन-3.80%
- 15-29 दिन-3.80%
- 30-45 दिन-3.80%
- 46-90 दिन-4.05%
- 46-90 दिन-4.05%
- 91-179 दिन 4.80%
- 180-270 दिन-5.30%
- 271 दिन-1 साल से कम-5.30%
- 1 साल-5.30%
- 1 साल से 404 दिन-6.30%
- 405 दिन-6.30%
- 406 दिन से 2 साल तक-6.30%
- 2 से 3 साल-6.40%
- 5 से 10 साल-6.45%
- 1111 दिन-6.55%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामान्य ग्राहकों को 2 करोड़ से कम की FD पर मिलने वाला ब्याज-
- 7-14 दिन-2.75%
- 15-30 दिन-2.90%
- 31-45 दिन-3.00%
- 46-59 दिन-3.35%
- 60-90 दिन-3.50%
- 91-170 दिन-4.00%
- 180-270 दिन-4.65%
- 271-364 दिन-4.75%
- 1-2 साल-5.45%
- 2-3 साल 5.50%
- 3-5 साल-5.50%
- 5-10 साल-5.60%
- 555 दिन-5.55%
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल फिर 90 डॉलर पर, क्या देश में घटे पेट्रोल डीजल के दाम? जानें
India's Oil Supplier: सऊदी अरब बना भारत का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल सप्लायर देश, देखें डिमांड