नई दिल्लीः अब बैंक भी ब्याज दरें घटाकर ग्राहकों को झटका दे रहे हैं. आज देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिलने वाली ब्याज़ दरों में बड़ी कटौती कर दी है. दो प्रमुख बैंकों पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और एचडीएफसी बैंक ने आज 50 लाख रुपये तक की जमा वाले सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दी है. इसके साथ ही यस बैंक ने भी कल सेविंग अकाउंट वालों के लिए ब्याज की दरें घटा दी हैं.


कब से मिलेगा ग्राहकों को कम ब्याज
एचडीएफसी बैंक ने बताया है कि यह नई दरें 19 अगस्त, 2017 से लागू हो जाएंगी.
संशोधित दरें प्रवासी और गैर-प्रवासी दोनों ग्राहकों पर लागू होंगी.


एचडीएफसी बैंक की नई दरें
50 लाख रुपये से कम की राशि वाले ग्राहकों को 3.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. पहले इन्हें 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. वहीं, 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा वाले ग्राहकों को 4 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा.


नए नियमों के मुताबिक जिन ग्राहकों के अकाउंट में एचडीएफसी बैंक ने एक रेगुलेटरी इंफॉर्मेशन में कहा, 'बचत दर की समीक्षा के बाद जो ग्राहक अपने खातों में 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा रखेंगे, उन्हें सालाना 4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. जिन ग्राहकों के खाते में 50 लाख रुपये से कम होगा, उन्हें सालाना 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.


पीएनबी ने भी घटाईं है एफडी/जमा खातों पर ब्याज दरें
इसके अलावा पीएनबी ने अलग-अलग मैच्योरिटी की एक करोड़ रुपये से कम की एफडी पर भी ब्याज दरों में 0.15 से 0.40 फीसदी कटौती की घोषणा की है.


पीएनबी ने बयान में कहा, ‘‘बचत खाते में 50 लाख रुपये तक की जमा पर ब्याज दर आधा फीसदी घटकर 3.50 फीसदी की गई है.’’ इस तरह बचत खातों पर ब्याज घटाने वाले बैंकों की संख्या छह हो गई है.


यस बैंक की नई ब्याज दरें
इससे पहले कल ही यस बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर में पूरे एक फीसदी की कटौती कर दी है.
अब यस बैंक के जमा खातों पर ब्याज दरें कम होकर 5 फीसदी हो गई हैं.
एक लाख रुपये से कम जमा वाले सेविंग अकाउंट पर अब 5 फीसदी की दर से ब्याज दरें मिलेगी.
1 लाख रुपये से ज्यादा और एक करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट वाले खाते में ब्याज दर पहले की तरह 6 फीसदी पर बनी रहेगी.
एक करोड़ रुपये से ज्यादा डिपॉजिट पर भी ब्याज की दरें 6.5 से कम करके 6.25 फीसदी कर दी गई हैं.
यस बैंक की नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी.


सबसे पहले SBI, फिर एक्सिस बैंक ने की कटौती
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसबीआई ने एक करोड़ रुपये और उससे कम जमा राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर 0.5 फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा एक्सिस बैंक और सार्वजनकि क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा ने भी बचत दर में 0.5-0.5 फीसदी की कटौती की है. यह कटौती 50 लाख रुपये तक की बचत जमा वाले खातों के लिये की गयी है.


जहां एक तरफ सरकार भी छोटी बचत स्कीम्स पर ब्याज दरें घटाती जा रही है वहीं अब बैंकों के भी लगातार ब्याज दरें घटाने से दोहरे मोर्चे पर झटका लग सकता है.