एक्सप्लोरर
Advertisement
पीएनबी ने दिलाया ग्राहकों को भरोसाः हमारे पास पर्याप्त पैसा, सरकारी समर्थन
बैंक ने ट्विटर पर अपने ग्राहकों व निवेशकों को संबोधित करते हुए लिखा कि वे आश्वस्त रहें क्योंकि उसके पास पर्याप्त पूंजी है और मजबूत सरकारी समर्थन भी.
नयी दिल्लीः घोटाले में फंसे पंजाब नेशनल बैंक के सामने ग्राहकों का भरोसा बनाए रखने का संकट सामने है. लिहाजा पीएनबी ने अपने निवेशकों व ग्राहकों को आश्वस्त करने के लिए आज सोशल मीडिया का सहारा लिया. बैंक ने ट्विटर पर अपने ग्राहकों व निवेशकों को संबोधित करते हुए लिखा कि वे आश्वस्त रहें क्योंकि उसके पास पर्याप्त पूंजी है और मजबूत सरकारी समर्थन भी.
इन संदेशों में पीएनी ने निवेशकों व ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि 11,400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले के बाद के हालात से निपटने के लिए उसे सरकार का पूरा समर्थन है और उसके पास पर्याप्त पूंजी है. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने ट्वीट किया है, ‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपके इस बैंक में कारोबार सामान्य है.’ देश के दूसरे सबसे बड़े इस बैंक ने इसके साथ ही उन मीडिया रिपोर्ट को भी खारिज किया है कि उसने विदड्रॉल पर किसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं.
पीएनबी के मुताबिक, ‘आश्वस्त रहें हमारे पास मजबूत सरकारी समर्थन है. बैंक की मुख्य ताकत 123 साल के अनुभव वाली ब्रांड इमेज, मजबूत कासा आधार और स्थिर क्वालिटी है.’ बैंक ने ट्वीट में लिखा है, ‘हमारे पास पर्याप्त पूंजी है और हमारा आधार बहुत मजबूत है.’
आपको बता दें कि पीएनबी में सामने आए 11,400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले की जांच अनेक एजेंसियां कर रही हैं.
सरकार ने दिया झटकाः पीएफ पर ब्याज दर 8.65% से घटाकर 8.55% की
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement