नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में देश का शीर्ष सरकारी बैंक बन गया है. पीएनबी ने आज कहा कि वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) की रिपोर्ट में डिजिटल ट्रांजेक्शन के आधार पर उसे पहले नंबर का सरकारी बैंक बताया गया है.
पीएनबी ने बयान में कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिये उसे देश के पूरे बैंकिंग क्षेत्र में छठवें स्थान पर रखा गया है. गौरतलब है कि बैंक इस समय चर्चित नीरव मोदी लोन घोटाने से जूझ रहा है. बैंक ने कहा, 'डीएफएस के हालिया निष्कर्ष के आधार पर, पीएनबी डिजिटल ट्रांजेक्शन में देश का टॉप का सरकारी बैंक है. बैंक डिजिटल इंडिया पहल को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.'
सरकारी की ओर से बैंक को 71 अंक दिये गये हैं, जो कि परफॉर्मेंस की सबसे उच्च कैटेगरी है. पीएनबी का तकनीकी खामियों के चलते रद्द हुये लेनदेन का अनुपातकुल लेनदेन का मात्र 0.83 फीसदी है जो एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
क्या है पीएनबी घोटाला
नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित है. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर 13,500 करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले का आरोप है और दोनों भारत से फरार हैं. नीरव मोदी फिलहाल लंदन में हैं तो वहीं चोकसी एंटीगुआ में रह रहा है. भारत सरकार ने दोनों भगोड़े के प्रत्यर्पण के लिए अर्जी लगाई है.