PNB Cardless Cash Withdrawal: देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अब आपको एटीएम से कैश विड्रॉल (ATM Cash Withdrawal) करने के लिए डेबिट (Debit Card) या एटीएम कार्ड (ATM Card) की जरूरत नहीं है. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने यह बताया है कि अब ग्राहक बिना एटीएम कार्ड (ATM Card) के भी कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) कर सकते हैं.
बता दें कि कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा को एटीएम (ATM) में शुरू कर दिया गया है. अगर आप भी कार्डलेस एटीएम कैश विड्रॉल करना चाहते हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ खास बाते बताते हैं-
पीएनबी ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आपको बता दें कि पीएनबी (PNB) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में पीएनबी ने बताया है कि आपके घर पर छूट गया है कार्ड तो परेशान होने की नहीं हैं जरूरत. आसानी से पीएनबी के एटीएम (ATM) से कार्ड कैश विड्रॉल करें.
पीएनबी के एटीएम से कार्डलेस कैश विड्रॉल करने का तरीका-
1. सबसे पहले PNB ONE ऐप में करें लॉगिन.
2. आगे कार्डलेस कैश विड्रॉल ऑप्शन सेलेक्ट करें.
3. इसके बाद आप 1,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कोई भी निकाली राशि डालें.
4. इसके बाद आपको Registered Mobile Number पर 12 अंक का Reference ID भेजी जाएंगी.
5. इसके बाद अपने घर के पास के किसी भी पीएनबी के एटीएम में जाएं.
6. इसके बाद वहां कार्डलेस कैश विड्रॉल ऑप्शन का चुनाव करें.
7. इसके बाद आगे Reference ID और TPIN दर्ज करें.
8. आपका कैश विड्रॉल आसानी से हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Indian Railway: ट्रेन के सफर से थक गए हैं तो रेलवे ने आपके लिए शुरू की यह खास सुविधा, जानें डिटेल्स