Cardless Cash Withdrawal: पीएनबी ग्राहकों को दे रहा कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा! इस प्रोसेस के जरिए निकाले कैश
Virtual Card: कई बार हमारा डेबिट कार्ड गुम हो दाता है या हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में डेबिट कार्ड के बिना भी हम आसानी से एटीएम से कैश वर्चुअल विड्रॉल कर सकते हैं.

PNB Cardless Cash Withdrawal: बदलते समय के साथ बैंकिंग के तरीकों में भी कई बड़े बदलाव हुए हैं. अब ग्राहकों को कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) की सुविधा भी मिलने लगी है. देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. इसके जरिए आप बिना डेबिट कार्ड (PNB Debit Card) के भी ATM से कैश निकाल सकते हैं.
बैंक ने वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू की है. कई बार हमारा डेबिट कार्ड गुम हो दाता है या हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में डेबिट कार्ड के बिना भी हम आसानी से एटीएम से कैश वर्चुअल विड्रॉल (Cash Withdrawal with Virtual Card) कर सकते हैं.
Keeping up with the technology, presenting our cardless cash withdrawal service so we can serve you better.
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 11, 2022
For more information, visit: https://t.co/IS3lrbIFwh#Cardless #Withdrawal #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/QrX16Erni5
पीएनबी के ग्राहकों को कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा पीएनबी द्वारा लॉन्च किए गए PNB One मोबाइल ऐप की जरिए कर सकते हैं. PNB One मोबाइल ऐप पर लॉगिन करके केवल एक छोटा सा प्रोसेस फॉलो करना होगा. इसके बाद आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के भी कैश ट्रांजैक्शन कर लेगें. तो चलिए जानते हैं कि कैसे PNB One मोबाइल ऐप के जरिए एटीएम मशीन से बिना कार्ड के पैसे निकाले जा सकते हैं-
PNB ग्राहक इस तरह करें कार्डलेस कैश विड्रॉल-
-सबसे पहले PNB One में आप ओपन करें.
-इसके बाद यहां आपना MPIN डालें और ऐप में इंटर करें.
-Home Screen में Debit Card ऑप्शन सेलेक्ट करें.
-आगे Cardless Cash Withdrawal ऑप्शन सेलेक्ट करें.
-इसके बाद अपने Account Number सेलेक्ट करें.
-इसके बाद आपको जितने पैसे एटीएम से निकालने हैं वह अमाउंट इंटर करें.
-इसके बाद अपने हिसाब से 4 डिजिट का TPIN सेलेक्ट करें.
-इसके बाद Transaction Password और ओटीपी दर्ज करें.
-इसके बाद Confirm ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 12 Digit का Reference नंबर आएगा.
-इसके बाद पीएनबी के एटीएम में जाकर आप यह 12 डिजिट नंबर फिल करें.
-इसके साथ ही TPIN नंबर भी डालें.
-आपका कैश आसानी से विड्रॉल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Cyber Alert: सोशल मीडिया इस्तेमाल करते वक्त भूलकर भी न करें यह गलती, हो जाएंगे ठगी के शिकार!
PIB Fact Check: क्या इंडेन गैस लोगों को दे रहा है डीलरशिप का मौका! जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
