PNB Credit Debit Card Offers on Movie Ticket: देश का सार्वजनिक क्षेत्र का बड़ा बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक  (Punjab National Bank) यानी पीएनबी (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद स्पेशल ऑफर (PNB Special Offers) शुरुआत की है. यह ऑफर मूवी लवर्स को बेहद पसंद आएगा. अगर आप इस वीकेंड पर मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं पीएनबी के क्रेडिट और डेबिट कार्ड (PNB Credit and Debit Card) के जरिए मूवी टिकट बुकिंग (Movie Ticket Booking) करने पर आपको 50 रुपये कैशबैक का लाभ मिल सकता है.


देश की बड़ी डिजिटल यूपीआई ऐप पेटीएम के साथ पीएनबी (PNB) ने एक साझेदारी की है. इस साझेदारी के बाद आपको पेटीएम के जरिए मूवी टिकट बुकिंग करने पर स्पेशल छूट मिलेगा. आपको 50 रुपये कैशबैक (PNB Movie Cashback) का लाभ बुकिंग करने पर मिलेगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


PNB ने ट्वीट करके दी जानकारी-
पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी है. इस ट्वीट में पीएनबी ने कहा कि अगर आप मूवी देखने के शौकीन हैं तो आप पीटीएम के जरिए मूवी टिकट की बुकिंग करके 50 रुपये तक का सीधा डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल पीएम ऐप (Paytm App) में बुकिंग करते वक्त PNBMOVIES कोड का इस्तेमाल करना होगा. आपको यह कैशबैक पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) में मिल जाएगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कम से कम आपको 2 टिकट की बुकिंग करनी होगा.






आपके मूवी टिकट का बिल कम के कम 200 रुपये का होना चाहिए. इसके बाद आपको पीएनबी के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए बुकिंग करना होगा. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको पेटीएम के जरिए मूवी बुकिंग करने के प्रोसेस के बारे में बताते हैं.


इस तरह पेटीएम के जरिए मूवी टिकट करें बुक-
1. इसके लिए सबसे पहले एटीएम के ऐप को ओपन करें.
2. इसके बाद Movie Tickets ऑप्शन सेलेक्ट करें.
3. इसके बाद अपने एरिया और मूवी का नाम सेलेक्ट करें.
4. इसके बाद सिनेमा, सीट और टाइम सलेक्ट कर लें.
5. इसके बाद ऑनलाइन पीएनबी के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करें.
6. बुकिंग के समय  PNBMOVIES का कोड लगाएं और इसके बाद बुकिंग कर दें.
7. इसके बाद आपको 50 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Canara Bank FD: बैंक ऑफ इंडिया के बाद केनरा बैंक ने शुरू की स्पेशल FD स्कीम, 333 दिन में मिलेगा इतना रिटर्न


Gold Price: आज सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर! दामों के दर्ज की गई गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट्स