PNB Credit Card Offers: पीएनबी क्रेडिट कार्ड से करें फ्लाइट बुकिंग! मिलेगा 15% तक का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स
Credit Card Offers on Flight Booking: पीएनबी क्रेडिट कार्ड के जरिए क्लियरट्रिप पर बुकिंग करने पर आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा.
![PNB Credit Card Offers: पीएनबी क्रेडिट कार्ड से करें फ्लाइट बुकिंग! मिलेगा 15% तक का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स PNB Credit Offer 15% discount on Flight booking on cleartrip know details PNB Credit Card Offers: पीएनबी क्रेडिट कार्ड से करें फ्लाइट बुकिंग! मिलेगा 15% तक का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/b3c91b39bd4bb0f13c62854becde096c1662632427315279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PNB Credit Card Offer: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. यह अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह के ऑफर्स (PNB Credit Card Offers) लेकर आता रहता है. हाल ही में बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है.
कोरोना महामारी के दौरान दो सालों तक ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) बहुत बुरी तरह से प्रभावित रहता है. ऐसे में अब कोरोना का असर खत्म होने के बाद से ही होटल, एविएशन और टूरिज्म इंडस्ट्री में तेजी देखी जा रही है.
ऐसे में आप भी अगर हॉलिडे प्लान कर रहे हैं तो पीएनबी के क्रेडिट कार्ड (PNB Credit Card) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. पीएनबी ने ट्रैवल वेबसाइट क्लियरट्रिप (Cleartrip) से साथ पार्टनरशिप की है.
इस साझेदारी के बाद से पीएनबी क्रेडिट कार्ड के जरिए क्लियरट्रिप (Cleartrip) पर बुकिंग करने पर आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा. अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस ऑफर के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
मिलेगा इतने प्रतिशत का डिस्काउंट
बता दें कि इस स्पेशल ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए पीएनबी (PNB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि पीएनबी क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अगर घरेलू फ्लाइट की बुकिंग पीएनबी क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये या 15% डिस्काउंट मिलेगा.
वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग पर आपको 10,000 रुपये या 12% तक की छूट पीएनबी क्रेडिट कार्ड के जरिए मिल सकती है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको प्रोमो कोड PNBCC का इस्तेमाल बुकिंग करते वक्त करना होगा. यह ऑफर 31 दिसंबर 2022 तक वैलिड है. इसके साथ ही इस ऑफर का लाभ आप एक महीने में केवल एक बुकिंग पर ही उठा सकते हैं.
Phir se ud chala!
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 3, 2022
Get 15% Instant Discount using PNB Credit Card on Cleartrip & plan your weekend get away to make 'em trending reels!#PNBcreditcard #Vacation2022 #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/xhTIh8DVOe
बुकिंग करने का तरीका
इस ऑफर उठाने के लिए आपको सबसे पहले क्लियरट्रिप की वेबसाइट www.cleartrip.com पर क्लिक करना होगा. Cleartrip Mobile App को डाउनलोड करके आप बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने पीएनबी और Cleartrip का यह स्पेशल ऑफर 31 दिसंबर 2022 तक के लिए ही वैलिड है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)