Credit Card Offers of PNB: देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर शानदार ऑफर लेकर आता रहता हैं. हाल ही में बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स (Credit Card Offers) के लिए पेटीएम (Paytm) पर एक शानदार स्कीम लॉन्च की है, जिसके जरिए अपने यूटिलिटी बिल पेमेंट पर आपको जबरदस्त कैशबैक ऑफर मिल रहा है.
बैंक पेटीएम के जरिए मोबाइल बिल के पेमेंट, DTH बिल, बिजली बिल और गैस सिलेंडर बिल (Gas Cylinder Bill) पर कैशबैक (Cashback) का फायदा मिलेगा. ऐसे में आप अपने जरूरी बिल से भी शानदार कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि बिल के पेमेंट पर कैशबैक का फायदे के लिए टर्म और कंडीशन.
PNB ने ट्वीट करके दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करके बताया है कि अगर आप अपने यूटिलिटी बिल का पेमेंट करके ज्यादा से ज्यादा कैशबैक कमाना चाहते हैं तो पीएनबी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. आपको बिल पर भी कैशबैक का फायदा मिलेगा. इस कैशबैक का लाभ उठाने के लिए आपको हर कैटेगरी के कैशबैक के लिए अलग-अलग प्रोमो कोड (Promocode) लगाना होगा.
मिलेगा इतना डिस्काउंट
आपको बता दें कि कि इस कैशबैक का फायदा उठाने के लिए आपको प्रोमो कोड की जरूरत पड़ेगा. सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप को ओपन करें और सबसे पहले मोबाइल बिल, DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस सिलेंडर बिल आदि के रिचार्ज ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद अलग-अलग ऑप्शन के लिए प्रोमो कोड का इस्तेमाल करें जैसे प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज के लिए RECHPNBCC का इस्तेमाल करें.
इसके अलावा पोस्ट पेड के लिए MOBPNBCC, DTH के लिए DTHPNBCC, बिजली बिल के लिए ELECPNBCC का इस्तेमाल करें. वहीं गैस सिलेंडर के रिचार्ज के लिए GASPNBCC का यूज करें. इन सभी रिचार्ज पर आपको 199 रुपये पर 30 रुपये का कैशबैक का लाभ मिलेगा. इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ आप 30 सितंबर तक उठा सकते हैं. इस ऑफर एक महीने में दो रिचार्ज के लिए एप्लीकेबल है.
क्लियरट्रिप पर मिल रहा यह लाभ
पीएनबी ने ट्रैवल वेबसाइट क्लियरट्रिप (Cleartrip) से साथ पार्टनरशिप की है. इस स्पेशल ऑफर के बारे में पीएनबी (PNB) ने बताया है कि पीएनबी क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अगर घरेलू फ्लाइट की बुकिंग पीएनबी क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये या 15% डिस्काउंट मिलेगा. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग पर आपको 10,000 रुपये या 12% तक की छूट मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा! खरीदने से पहले जान लें आज के लेटेस्ट रेट्स
Air India: यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत के इस शहर से कतर की राजधानी दोहा के लिए शुरू होगी फ्लाइट्स