PNB में कराया है फिक्सड डिपॉजिट तो आज से मिलेगा ज्यादा फायदा, बैंक ने बढ़ा दी ब्याज दरें
PNB FD Interest Rates Hike: बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. आइए चेक करें अब कितना फायजा मिलेगा-
PNB FD Interest Rates: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपने भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (PNB Fixed Deposit) करा रखा है तो आज से आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ने एफडी की दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की नई दरें आज से यानी 14 जून 2022 से लागू हो गई हैं.
1 से 10 साल तक की दरों में हुआ इजाफा
आपको बता दें बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ने एक साल से लेकर 10 साल तक की एफडी की दरों में इजाफा कर दिया है.
आइए चेक करें कितना मिलेगा ब्याज का फायदा
- 7 दिन से 45 दिन - 3 फीसदी
- 46 दिन से 90 दिन - 3.25 फीसदी
- 91 दिन से 179 दिन - 4 फीसदी
- 180 दिन से 270 दिन - 4.50 फीसदी
- 271 दिन से 1 साल से कम - 4.50 फीसदी
- 1 साल - 5.20 फीसदी
- 1 साल से ज्यादा 2 साल से कम - 5.20 फीसदी
- 2 साल से ज्यादा 3 साल से कम - 5.30 फीसदी
- 3 साल से ज्यादा 5 साल तक - 5.50 फीसदी
- 5 साल से ज्यादा 10 साल - 5.60 फीसदी
- 1111 दिन -5.50 फीसदी
एसबीआई ने बढ़ाई ब्याज दरें
आपको बता दें देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने भी आज से ब्याज दरों में बदलाव किया है. एसबीआई ने भी आज से कुछ खास अवधि की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.
कितना बढ़ीं ब्याज दरें?
एसबीआई ने 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर ग्राहकों को अब 4.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, पहले इस पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. इसमें 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. वहीं, 1 साल से लेकर 2 साल से कम अवधि की दरों में 5.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, पहले इस पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. इसके अलावा 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि पर 15 बेसिस प्वाइंट ज्यादा फायदा मिलेगा. आज से ग्राहकों को इसमें 5.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.