PNB Cyber Crime Cell: PNB ने ग्राहकों को दी साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी, क्या है नया अपडेट?
PNB Bank ने कहा कि अगर आप किसी भी तरह के साइबर क्राइम का शिकार होते हैं तो आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल http://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
National Cyber Crime Reporting Portal : देश के बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) को लेकर अपने ग्राहकों को जरूरी सूचना जारी की है. पीएनबी बैंक (PNB Bank) ने अपने ग्राहकों को साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराने के लिए जरूरी प्लेटफॉर्म्स की जानकारी दी है, जहां आप साइबर क्राइम के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
PNB ने ग्राहकों को दी जानकारी
PNB Bank ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप किसी भी तरह के साइबर क्राइम का शिकार होते हैं तो आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) http://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इस नंबर पर करें शिकायत
आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग (National Cyber Crime Reporting) की हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
डिजिटल ठगी हुई तेज
आपको बता दे कि अब हमें अपने जरूरी कामों के लिए न तो बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. डिजिटल दुनिया में हम सभी डिजिटल हो रहे हैं तो ठगों ने भी अपना तरीका बदल लिया है और डिजिटल ठगी यानी साइबर क्राइम शुरू कर दिया है.
साइबर क्राइम के बढ़े केस
देश में आये दिन साइबर क्राइम के मामलों में इजाफा हुआ है. डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का आपको कितना फायदा और कितना नुकसान हो रहा है, यह भी जानना जरूरी है. भारत सरकार से लेकर देश के तमाम बैंक हमें साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताते रहते हैं. कई लोग इस डिजिटल जमाने के ठगों के शिकार बन गए हैं.
ये भी पढ़ें