नई दिल्लीः पीएनबी में घोटाले के बाद रोजाना कोई न कोई नकारात्मक खबर बैंक को लेकर आ रही है जिससे बैंक के लिए मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. पीएनबी को लेकर कई तरह की अफवाहें भी चल रही हैं जिससे परेशान होकर बैंक को स्पष्टीकरण देना पड़ा. पीएनबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि कुछ भ्रामक आधारहीन रिपोर्टें मीडिया में घूम रही हैं और जनता के मन में बड़े पैमाने पर भ्रम पैदा कर रही हैं, हम इस स्थिति को निम्न प्रकार स्पष्ट करते हैं.
सोशल मीडिया/अन्य प्लेटफॉर्मों पर रिपोर्ट है कि बैंक ने ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा रूपए 3000 तक सीमित कर दी है. यह बिल्कुल गलत है, बैंक द्वारा ऐसी कोई सीमा तय नहीं की गई है और सामान्य बैंकिंग की गतिविधियों को हमेशा की तरह चलाया जा रहा है और न ही बैंक द्वारा निकासी पर कोई प्रतिबंध लगाया गया है.
मीडिया में रिपोर्ट है कि आरबीआई/सरकार ने बैंक से कहा है कि वह अन्य बैंकों को धोखाधड़ी की रकम का भुगतान करे. यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है और बैंक इस बात की पुष्टि करता है कि ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है.
मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि श्री विराट कोहली, जो पंजाब नैशनल बैंक के ब्रांड एंबेसडर हैं वो पीएनबी के साथ अपना करार तोड़ने वाले हैं. यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत और झूठी है. श्री विराट कोहली हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं.
मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि बैंक ने कथित धोखाधड़ी की जांच करने का कार्य प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) को सौंपा है और पीडब्ल्यूसी से ऐसे साक्ष्य एकत्रित करने के लिए कहा गया है जिनका नीरव मोदी और उनके सहयोगियों के विरुद्ध न्यायालय में उपयोग किया जा सके. यह समाचार पूरी तरह से गलत है.
मीडिया में ऐसी रिपोर्टें भी आई हैं कि बैंक द्वारा हाल ही में लगभग 18000 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है. यह खबर भी तथ्यों से परे है. बैंक ने अपनी मौजूदा स्थानांतरण नीति के अनुसार हाल ही में अपने 1415 कर्मचारियों (257 अधीनस्थ, 437 लिपिक और 721 अधिकारी) को स्थानांतरित किया है. सभी शाखाओं में सुचारू रूप से कार्य हो रहा है और उपरोक्त स्थानांतरणों से हमारी ग्राहक सेवा किसी भी प्रकार प्रभावित नहीं होगी.
यह दोहराया जाता है कि बैंक इस स्थिति से निपटने और संस्थान, ग्राहकों और हितधारकों के हितों की रक्षा करने में पूर्णतया सक्षम और समर्थ है. बैंक सभी ऋणदाताओं/हितधारकों के वित्तीय हितों की रक्षा के लिए तत्काल कदम पहले ही उठा चुका है, जिनमें संबद्ध ऋणदाताओं को एडवाइजरी जारी करना और बकाया वसूल करने के लिए तेजी से कार्यवाही करना जैसे उपाय शामिल हैं.
पंजाब नैशनल बैंक सभी वास्तविक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार के स्वच्छ और जिम्मेदार बैंकिंग एजेंडे के अनुपालन की दिशा में, बैंक ने अपराधियों को सज़ा दिलवाने के लिए अग्रसक्रिय कदम उठाए हैं और इस घटना में शामिल कंपनियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आरंभ की है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
घोटाले के बाद पीएनबी को लेकर चल रही अफवाहों पर बैंक की सफाई
ABP News Bureau
Updated at:
23 Feb 2018 08:20 PM (IST)
सोशल मीडिया/अन्य प्लेटफॉर्मों पर रिपोर्ट है कि बैंक ने ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा रूपए 3000 तक सीमित कर दी है. यह बिल्कुल गलत है, बैंक द्वारा ऐसी कोई सीमा तय नहीं की गई है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -