Punjab National Bank FD Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एफडी रेट्स (SBI FD Rates) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (PNB Hiked FD Rates) ने भी कल अपनी एफडी रेट्स में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने अपने अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 20 बेसिस प्वाइंट्स (Punjab National Bank FD Rates) की बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 17 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज में इजाफा करने का निर्णय लिया है.
बैंक अपने सामान्य नागरिकों 7 दिन की अवधि की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.00% से लेकर 5.75% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को बैंक 3.50% से लेकर 6.25% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप भी बैंक में अपना एफडी (FD Rates Increased) करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको लेटेस्ट ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलता है यह ब्याज
- 7 दिन से 14 दिन तक – 3.00%
- 15 दिन से 29 दिन तक – 3.00%
- 30 दिन से 45 दिन तक – 3.00%
- 46 दिन से 90 दिन तक - 3.00%
- 91 दिन से 179 दिन तक – 4.50%
- 180 दिन से 270 दिन तक – 4.50%
- 180 दिन से 270 दिन तक – 4.50%
- 271 दिन से 1 साल से कम तक – 4.50%
- 1 साल-5.50%
- 1 साल से ज्यादा 2 साल से कम-5.50%
- 2 से 3 साल के बीच-5.60%
- 3 से 5 साल के बीच-5.75%
- 5 से 10 साल-5.65%
- 1111 दिन की एफडी-5.75%
बैंक अपने डिपॉजिट्स रेट्स में कर रहे बढ़ोतरी
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई को लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक अपने रेपो रेट में कुल तीन बार बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर बैंक के कस्टमर पर पड़ा है. ज्यादातर बैंकों के कर्ज महंगे हो गए हैं. इस कारण लोगों पर EMI का बोझ बढ़ रहा है. फिलहाल आरबीआई का रेपो रेट 5.40% है. इस कारण देश के कई बड़े बैंकों ने अपने डिपॉजिट रेट्स जैसे एफडी, सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.हाल ही में कई बैंक जैसे कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडसलैंड बैंक (IndusInd Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank),भारतीय स्टेट बैंक (SBI FD Rates Hike), केनरा बैंक (Canara Bank) आदि ने अपने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल में भारी गिरावट के बीच जानें देश में कितने सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल