PNB FD Rate Hike: केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दरें बढ़ाने का एलान कर दिया तो एक के बाद एक बैंकों को भी डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लेना पड़ रहा है. सरकारी क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक ने भी डिपॉजिट्स पर 0.50 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है जो एक जनवरी 2023 से लागू हो चुका है. 


पीएनबी ने 0.50 फीसदी बढ़ाया डिपॉजिट रेट 


पीएनबी ने एक साल के टर्म डिपॉजिट पर एफडी रेट को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया है. एक साल से 665 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर भी 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 667 से 2 साल के टर्म डिपॉजिट और 2 से 3 साल के बीच अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर भी 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. सीनियर सीटीजन को इन सभी अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर आधी फीसदी ज्यादा यानि 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा तो सुपर सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज मिलेगा. 


666 दिनों के FD पर 8.10% ब्याज 


पीएनबी ने उत्तम स्कीम के तहत 1 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि वाले अलग अलग टर्म डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है. इस योजना में प्रीमैच्योर विथड्रॉल ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिलेगा. पीएनबी ने कहा कि 666 दिनों वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 8.10 फीसदी ब्याज देगी. 


बैंकों पर ब्याज दर बढ़ाने का बढ़ा दबाव 


दरअसल 2023 में बैंकों को कर्ज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नगदी की दरकार होगी. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट पर 1.10 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ाये जाने के बाद बैंकों को भी डिपॉजिटर्स को लुभाने के लिए ब्याज दरें बढ़ाना पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Investment Proof Documents: बचाना चाहते हैं टैक्स तो कंपनी में जमा कराने के लिए जल्द जुटा लें ये इंवेस्टमेंट प्रूफ टैक्स डॉक्यूमेंट्स!