PNB Loan Costly: देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (Marginal Cost of Lending Rates) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इससे ग्राहकों पर लोन की ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ने वाला है. नई दरें 1 सितंबर 2022 यानी गुरुवार के दिन से लागू होने वाली है. बैंक ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि MCLR रेट में करीब 0.05% की बढ़ोतरी का फैसला किया है.


जानें बैंक का कितना हो गया है MCLR रेट
बता दें कि एक साल का MCLR रेट में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है और यह 7.65% से बढ़कर 7.70% तक पहुंच गया है. इसका सीधा असर बैंक के होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan),  पर्सनल लोन (Personal Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan) पर पड़ेगा. वहीं बैंक का 3 साल का MCLR रेट 0.05% की बढ़ोतरी के साथ 8% पर पहुंच गया है. वहीं बैंक के 1, 2 और 6 महीने का MCLR रेट 7.10% से लेकर 7.40% के बीच में है. वहीं एक दिन के MCLR रेट की बात करें तो यह 7.00% से बढ़कर 7.05% तक पहुंच गया है. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)  के 5 अगस्त के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद बैंक ने अपने रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट  (Repo Linked Loan Rate) में 0.50% की बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी 6 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है.


RBI ने पिछले महीने रेपो रेट में किया बढ़ोतरी
5 अगस्त को हुए रिजर्व बैंक की समीक्षा बैठक में आरबीआई ने अपने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. फिलहाल रेपो रेट 5.40% है (RBI Repo Rate). बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए मई, जून के बाद अगस्त में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया था. इसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ा है. जहां एक तरफ बैंक डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी हुई है , वहीं दूसरी लोग की ब्याज दरों में भी इजाफा हुआ है.


बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में किया इजाफा
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने भी अपने बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. बैंक का नए 1 साल का  MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है और यह 7.60% तक पहुंच गया है. वहीं 6 महीने का MCLR 10 बेसिस प्वाइंट्स के साथ बढ़ा है और यह 7.45% तक पहुंच गया है. वहीं एक दिन के MCLR 5 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि के साथ ही 6.85% है. इस बढ़ोतरी के बाद से ही कस्टमर्स पर लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ने वाला है. यह नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें-


महंगाई से बड़ी राहत! 100 रुपये तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट्स


Petrol Diesel Price Today: 90 डॉलर के नीचे आया कच्चा तेल, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल