PNB Housing Finance FD Rates Hike: रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट्स (FD Rates) पर साफ देखा जा सकता है. कई बड़े बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates), आरडी रेट्स (RD Rates) और सेविंग बैंक अकाउंट रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इस लिस्ट में एक बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का नाम भी जुड़ गया है. यह कंपनी है पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB Housing Finance). कंपनी ने हाल ही में अपने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. नई दरें 10 अगस्त 2022 से लागू भी हो चुकी है.


इस अवधि के डिपॉजिट पर की गई बढ़ोतरी
आपको बता दें कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB HFC FD Rates Hike)  ने 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी रखने वाले ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर देने का फैसला किया है. फाइनेंस कंपनी 12 महीने की एफडी से लेकर 120 दिन यानी 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर ऑफर करता है. ग्राहकों को इस अवधि में 6.50% के ब्याज दर से लेकर 7.30% तक ब्याज दर का फायदा मिलता है. अगर आप भी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके लेटेस्ट दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


5 करोड़ के डिपॉजिट पर मिल रहा यह ब्याज दर-



  • 12-23 महीने-6.50%

  • 24-35 महीने-6.55%

  • 36-47 महीने-7.25%

  • 48-59 महीने-7.15%

  • 60-71 महीने-7.30%

  • 72-84 महीने-7.25%

  • 120 महीने-7.25%


RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी का दिख रहा असर
आपको बता दें कि पिछले 4 महीने की अवधि में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुल तीन बार अपने रोपो रेट में बढ़ोतरी की है. देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई लगातार कदम उठा रहा है. ऐसे में इसका सीधा असर बैंक से मिलने वाले लोन और एफडी की ब्याज दरों पर दिख रहा है. देश के बड़े बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI FD Rates Hike), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडसलैंड बैंक (IndusInd Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), केनरा बैंक (Canara Bank) आदि कई बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरों में पिछले कुछ समय में बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही NBFC भी अपनी एफडी रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Fact Check: कहीं आपको 'फ्री इंटरनेट डेटा' का लालच न पड़ जाए भारी! सरकार ने लोगों किया सावधान, जानें डिटेल्स


Railway Update: रेलवे ने आज कुल 112 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 डायवर्ट! जानें ट्रेनें रद्द होने का क्या है कारण