PNB Mega E-Auction: अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में अपना खुद की प्रापर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आप सस्ते में मकान, दुकान और एग्रीकल्चर लैंड खरीद सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. यह ऑक्शन 28 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगा. इसमें कोई भी भाग ले सकता है. आप अपनी पसंद की प्रापर्टी के लिए बोली लगाकर उसको खरीद सकते हैं. बैंक ने इस बारे में ट्वीट करके ग्राहकों को जानकारी दी है. 


SARFAESI एक्ट के तहत होगा आयोजन
आपको बता दें यह नीलामी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगी. इसके अलावा इस मेगा ई-ऑक्शन का आयोजान SARFAESI एक्ट के तहत किया जाएगा. 


PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि क्या आप लंबे समय से कोई प्रापर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं? मेगा ई-ऑक्शन में आप रेजिंडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस ऑक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक https://ibapi.in पर विजिट करें.



कितनी प्रापर्टी की होगी नीलामी?
पीएनबी इस ऑक्शन में 11486 रेजिंडेंशियल प्रापर्टी, 2618 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1357 इंडस्ट्रियल प्रापर्टी और 99 एग्रीकल्चर प्रापर्टी इस ऑक्शन में बेच रही है. तो आप सस्ते में बोली लगाकर अपना खुद का घर खरीद सकते हैं. 


बिडर को ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए ये प्रोसेस पूरा करना होगा-


Step 1 : बिडर/खरीदार रजिस्ट्रेशन - बोलीदाता को अपने रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर और ईमेलआईडी से ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 


Step 2 : KYC वेरिफिकेशन: बिडर को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन में 2 दिन तक का समय लग सकता है. 


Step 3 : बोलीदाता ग्लोबल ईएमडी वॉलेट में ईएमडी राशि को ट्रांसफर करें: इसके बाद में बोलीदाता को ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर अपना चालान अपलोड करना होगा. यह आप ऑनलाइन या फिर एनईएफटी के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं. 


Step 4 : बिडिंग प्रोसेस और ऑक्शन रिजल्ट: सारा प्रोसेस हो जाने के बाद बोलीदाता ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बोली लगा सकते हैं. 


कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp इस लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी मेलआईडी, पासवर्ड और कैप्चा फिल करके लॉगइन करना होगा. इसके बाद में आगे का सभी प्रोसेस पूरा करके आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 


किस तरह की प्रापर्टी की होती है नीलामी
आपको बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.


SBI भी कर रहा है ऑक्शन
आपको बता दें पीएनबी के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी प्रापर्टी की नीलामी कर रहा है. यह नीलामी 25 अक्टूबर 2021 यानी सोमवार को की जाएगी. इस नीलामी में 12315 रेजिडेंशियल प्रापर्टी की नीलामी करेगा. इसके अलावा इसमें 2749 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1415 इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी, 100 एग्रीकल्चर प्रापर्टी के लिए आप बोली लगा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Nykaa IPO : 28 अक्टूबर को खुलेगा Nykaa का IPO, कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड


Multibagger Stock Tips: जानिए किस स्टॉक में निवेश पर 1 लाख रुपये बन गया 1.7 करोड़, 22 साल में मिला 16750% का रिटर्न