PNB My Salary Account Benefits: अगर आप पीएनबी (PNB) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ग्राहकों को सैलरी अकाउंट खोलने पर पूरे 20 लाख रुपये का लाभ मिलता है. इसके साथ ही इस अकाउंट पर आपको कई अन्य तरह की सुविधाएं मिलती है. हम आपको इस अकाउंट के बारे में बताते हैं.
PNB माई सैलरी अकाउंट में मिलती है यह सुविधाएं
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB My Salary Account) के बारे में जानकारी दी है. इस अकाउंट में ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Overdraft Facility) की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही आपको स्वीप की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही खाताधारकों को दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलता है.
इस तरह मिलेगा 20 साल का लाभ
अगर आप पीएनबी में अपनी सैलरी अकाउंट (Salary Account) खोलते हैं तो आपको 20 लाख रुपये पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जाता है. अगर किसी खाताधारक की मृत्यु दुर्घटना से होती है तो उसे 20 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर मिलता है.
बैंक की चार कैटेगरी में खोला जाता है खाता-
- 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक की सैलरी पर आप सिल्वर अकाउंट (Silver Account) खोल सकते हैं. इसमें खाते में 50 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
- 25001 रुपये से लेकर 75000 रुपये तक मासिक सैलरी पर आप गोल्ड अकाउंट (Gold Account) खोल सकते हैं. इस खाते पर 1,50,000 तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
- 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये तक मासिक सैलरी पर आप प्रीमियम अकाउंट (Premium Account) खोल सकते हैं. इस खाते पर 2.25 लाख तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
- 150,001 रुपये से अधिक सैलरी पर आप प्लैटिनम अकाउंट (Platinum Account) खोल सकते हैं. इस खाते पर 3,00,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
ये भी पढ़ें-
LPG Gas Cylinder: एलपीजी गैस सिलेंडर पर लेना चाहते हैं सब्सिडी, फॉलो करें यह आसान प्रोसेस
EPFO: पीएफ खाते में गलत दर्ज है डेट ऑफ बर्थ? घर बैठे करें अपडेट, जानें आसान प्रोसेस