New Rule of PNB: जिस बैंक अकाउंट में नहीं है पर्याप्त पैसा, उससे एटीएम ट्रांजेक्शन करने पर देना होगा शुल्क
PNB New Rule: पंजाब नेशनल बैंक 1 मई से नया नियम लेकर आ रहा है. अगर आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है और फिर भी एटीएम से निकासी करते हैं तो शुल्क देना होगा.
Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक एक नया नियम लेकर आ रही है. एक मई से अगर आपका पीएनबी में खाता (PNB Account) है और आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि आपको चार्ज देना पड़ सकता है. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है.
पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, 1 मई 2023 को लागू हो रहे इस नियम के तहत अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं और आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो आपके अकाउंट से 10 रुपये और जीएसटी चार्ज वसूला जाएगा.
डेबिट कार्ड शुल्क में संशोधन
पीएनबी बैंक के ग्राहकों को डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड पर ज्यादा शुल्क देना पड़ सकता है. बैंक इन कार्ड को जारी करने और मेंटिनेस के लिए सालाना शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रही है. बैंक पीओएस और डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए ईकॉम लेनदेन पर शुल्क लगाने की भी योजना बना रहा है.
पीएनबी कार्ड खोने या चोरी होने पर क्या करें
अगर आपका पीएनबी कार्ड खो गया या चोरी हो गया है तो आप कई तरीकों से अपने कार्ड को तुरंत ब्लाॅक करा सकते हैं.
- आप टोल फ्री नंबर 1800 180 2222 पर काॅल करके अपने कार्ड को ब्लाॅक करा सकते हैं.
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 पर एसएमएस भेजकर
- इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं में लाॅग इन करके ब्लाॅक करा सकते हैं.
अगर एटीएम से नहीं निकलते हैं पैसे और कट गई रकम तो क्या?
अगर आपके एटीएम से पैसे नहीं निकलते हैं और फिर भी रकम कट गई है तो बैंक बताता है कि ऐसे मामलों का निपटारा सिर्फ 7 दिन में किया जाता है. वहीं अगर 30 दिनों के भीतर ये दावा किया जाता है तो प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये का जुर्मान बैंक देगा. आप अपनी शिकायत 0120.2490000 पर दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें