PNB में युनाइटेड बैंक और OBC के मर्जर की प्रक्रिया जारी, जानें अपने पासबुक-डेबिट कार्ड से जुड़े सवालों के जवाब
PNB में मर्जर के बाद OBC और युनाइटेड बैंक के ग्राहकों के खाते से जुड़ी व्यवस्था मेंं क्या-क्या बदलाव आएंगे आप यहां जान सकते हैं.
नई दिल्लीः देश के 10 बड़े बैंकों का आपस में विलय करके उन्हें चार बड़े बैंकों में बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर होने का प्रोसेस भी चल रहा है. चूंकि पंजाब नेशनल बैंक इनमें सबसे बड़ा बैंक है तो मर्जर के बाद इन बैकों का नाम पंजाब नेशनल बैंक के तौर पर रहेगा.
मर्जर की प्रक्रिया को लेकर तीनों ही बैंकों के ग्राहकों के मन में बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब देने की कोशिश पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर के माध्यम से देने की कोशिश की है. इस जानकारी के तहत बैंक ने पासबुक और चेकबुक से जुड़े एक अहम सवाल का जवाब दिया है.
पासबुक और चेकबुक होंगे फिलहाल मान्य
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर पर सूचना दी है कि इन तीनों बैंकों के मर्जर के बाद भी जब तक अगला नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है तब तक इन तीनों बैंकों के पासबुक और चेकबुक पहले की तरह वैलिड रहेंगे यानी आप ग्राहकों को परेशान होने की नौबत नहीं आएगी. जैसे ही पासबुक और चेकबुक से जुड़ा नोटिफिकेशन आएगा बैंक अपने ग्राहकों को इसके बारे में सूचित कर देंगे.
पीएनबी पाठशाला में आज हम समामेलन से संबंधित आपके प्रश्नों को संबोधित कर रहे हैं। अपने प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए पीएनबी पाठशाला का अनुसरण करें। अधिक जानिए: https://t.co/496Y2HHOis#TogetherForTheBetter #PNBPathshala pic.twitter.com/L1BugoYF8e
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 25, 2020
कैश विड्रॉल लिमिट को लेकर भी दी जानकारी पीएनबी ने बताया कि कैश विड्रॉल को लेकर फिलहाल नए नियम नही हैं और ये लिमिट पहले की तरह ही रहेगी. पीएनबी बैंक ने ये जानकारी भी दी है कि मर्जर के बाद मूल बैंक को छोड़कर दूसरे बैंक से नकद निकासी के लिए हर दिन तीन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की एक टेंपरेरी लिमिट फिलहाल रखी गई है.
IFSC-डेबिट कार्ड आदि को लेकर सूचना पीएनबी ने ये भी जानकारी दी है कि फिलहाल इन बैंकों के IFSC कोड, डेबिट कार्ड और मौजूदा अकाउंट नंबर के लिए स्थिति में कोई बदलाव नहीं आ रहा है और ये पहले की तरह चलते रहेंगे.
केवाईसी को लेकर दी जानकारी जिन ग्राहकों ने अपने खातों की जानकारी और केवाईसी (नो योर कस्टमर) फॉर्मेलिटी पहले ही कराई हुई हैं तो उन्हें इसके लिए दोबारा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.
पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को आश्वस्त करने के लिए ट्विटर पर उनके सवालों के जवाब देने की कोशिश की है और ये भी मानकर चलिए कि बैंक जब भी मर्जर के कारण किसी व्यवस्था में बदलाव करेगा तो पहले अपने तीनों बैंकों के ग्राहकों को इसकी पूर्व सूचना देगा.
ये भी पढ़ें
TVS मोटर कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की, अक्टूबर तक देगी कम वेतन