नई दिल्लीः देश के 10 बड़े बैंकों का आपस में विलय करके उन्हें चार बड़े बैंकों में बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर होने का प्रोसेस भी चल रहा है. चूंकि पंजाब नेशनल बैंक इनमें सबसे बड़ा बैंक है तो मर्जर के बाद इन बैकों का नाम पंजाब नेशनल बैंक के तौर पर रहेगा.


मर्जर की प्रक्रिया को लेकर तीनों ही बैंकों के ग्राहकों के मन में बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब देने की कोशिश पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर के माध्यम से देने की कोशिश की है. इस जानकारी के तहत बैंक ने पासबुक और चेकबुक से जुड़े एक अहम सवाल का जवाब दिया है.


पासबुक और चेकबुक होंगे फिलहाल मान्य
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर पर सूचना दी है कि इन तीनों बैंकों के मर्जर के बाद भी जब तक अगला नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है तब तक इन तीनों बैंकों के पासबुक और चेकबुक पहले की तरह वैलिड रहेंगे यानी आप ग्राहकों को परेशान होने की नौबत नहीं आएगी. जैसे ही पासबुक और चेकबुक से जुड़ा नोटिफिकेशन आएगा बैंक अपने ग्राहकों को इसके बारे में सूचित कर देंगे.





कैश विड्रॉल लिमिट को लेकर भी दी जानकारी
पीएनबी ने बताया कि कैश विड्रॉल को लेकर फिलहाल नए नियम नही हैं और ये लिमिट पहले की तरह ही रहेगी. पीएनबी बैंक ने ये जानकारी भी दी है कि मर्जर के बाद मूल बैंक को छोड़कर दूसरे बैंक से नकद निकासी के लिए हर दिन तीन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की एक टेंपरेरी लिमिट फिलहाल रखी गई है.


IFSC-डेबिट कार्ड आदि को लेकर सूचना
पीएनबी ने ये भी जानकारी दी है कि फिलहाल इन बैंकों के IFSC कोड, डेबिट कार्ड और मौजूदा अकाउंट नंबर के लिए स्थिति में कोई बदलाव नहीं आ रहा है और ये पहले की तरह चलते रहेंगे.


केवाईसी को लेकर दी जानकारी
जिन ग्राहकों ने अपने खातों की जानकारी और केवाईसी (नो योर कस्टमर) फॉर्मेलिटी पहले ही कराई हुई हैं तो उन्हें इसके लिए दोबारा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.


पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को आश्वस्त करने के लिए ट्विटर पर उनके सवालों के जवाब देने की कोशिश की है और ये भी मानकर चलिए कि बैंक जब भी मर्जर के कारण किसी व्यवस्था में बदलाव करेगा तो पहले अपने तीनों बैंकों के ग्राहकों को इसकी पूर्व सूचना देगा.


ये भी पढ़ें


TVS मोटर कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की, अक्टूबर तक देगी कम वेतन